महिलाएं अपने घर-परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियां निभाने में इतनी बिजी रहती हैं कि वह खुद की सेहत को अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। इसके चलते बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कई तरह की समस्याएं घेरने लगती हैं। 35 की उम्र के बाद अक्सर महिलाओं को बढ़ता वजन, जोड़ों और कमर में दर्द, थायरॉयड और डायबिटीज जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
लेकिन शायद वह यह नहीं जानती हैं कि वह खुद को फिट रखकर ही परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकती हैं। इसलिए हम समय-समय पर उनका घर पर फिट रहने के तरीकों के बारे में बताते रहते हैं ताकि वह खुद के लिए थोड़ा सा समय निकालकर इन उपायों को आजमा सकें। आज हम आपको 3 ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं जो 35 से उम्र की ज्यादा की महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकते हैं।
अगर आप भी चाहती हैं कि 35 के बाद भी आप एकदम फीट रहें तो अपने रूटीन में इन योगासन को शामिल करें। इन योगासन की जानकारी हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान का इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के बाद मिली है।
इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान भले ही लाइमलाइट से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने योग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम से 3 ऐसे योगासन की फोटोज शेयर की है जो महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकते हैं। आइए इन योगासन के बारे में विस्तार से आर्टिकल के माध्यम से जानें।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:बॉडी टोनिंग के लिए सोनल चौहान की तरह करें ये 3 योग, त्वचा भी करती है ग्लो
चूंकि चक्रासन कलाई पर भार डालता है, इसलिए, यदि आपको लगता है कि आपकी बाहों या कलाई में उठाने के लिए पर्याप्त ताकत नहीं है, तो इस मुद्रा को चेयर से करने का प्रयास करें। किसी भी डिस्क संपीड़न के मामले में इस मुद्रा से बचें। प्रेग्नेट महिलाओं को चक्रासन करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है!
अगर आपको निम्नलिखित समस्या है तो कृपया चक्रासन से बचें:
View this post on Instagram
हल मुद्रा, हलासन, संस्कृत शब्द 'हला' से लिया गया है जिसका अर्थ है 'हल'। इसका नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें आपकी मुद्रा हल, एक कृषि उपकरण की तरह दिखाई देती है।
View this post on Instagram
इस योग का फोटो शेयर करते हुए सोनल ने कैप्शन में लिखा, 'अंजनेयासन करें और धैर्य, सद्भाव, ध्यान और कल्याण की शक्ति का सम्मान करें।'
इसे जरूर पढ़ें:सोनल चौहान का ये स्पेशल योगासन गुस्से से लेकर डायबिटीज को करता है कंट्रोल
जिन लोगों को हृदय संबंधी कोई समस्या है, उन्हें इस आसन को करने से बचना चाहिए।
आप भी इन योगासन को करके फिट और हेल्दी रह सकती हैं। अगर आपने इससे पहले कभी भी योगासन नहीं किए हैं तो किसी एक्सपर्ट की निगरानी में इन योगासन को करें। योग से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।