ये हेल्थ प्रॉब्लम्स होने पर ना करें चक्रासन का अभ्यास

चक्रासन यूं तो सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है, लेकिन कुछ स्थितियों में आपको इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए।

Chakrasana disadvantages in hindi

स्वस्थ रहने के लिए आजकल हर कोई योग का सहारा लेने लगा है। ऐसे कई योगासन हैं, जो आपको अधिक चुस्त व तंदरूस्त बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है चक्रासन। यह एक ऐसा आसन है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए लाभकारी माना गया है। अगर आप इसका अभ्यास करती हैं, उन्हें ना केवल तनाव व डिप्रेशन से छुटकारा मिलता है, बल्कि यह पेट पर जमा अतिरिक्त चर्बी को भी कम करता है। इसके अलावा, इससे पाचन तंत्र को भी लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, यह प्रजनन क्षमता को भी बेहतर बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाता है।

लेकिन इतने ढेर सारे फायदे मिलने के बावजूद भी हर किसी को इस आसन का अभ्यास करने की सलाह नहीं दी जाती है। दरअसल, कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं, जब अगर चक्रासन का अभ्यास किया जाए तो आपको इससे फायदे नहीं, बल्कि नुकसान ही उठाने पड़ते हैं। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको ऐसी ही कुछ स्थितियों के बारे में बता रहे हैं, जब आपको इस आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए-

कमर की इंजरी होने पर ना करें चक्रासन

Not do Chakrasana in case of back injury

अगर आपको कमर में कोई इंजरी हुई हैं या फिर आप बहुत अधिक कमर दर्द के कारण परेशान रहती हैं, तो इस स्थिति में चक्रासन का अभ्यास नहीं करना चाहिए। दरअसल, चक्रासन का अभ्यास करते समय शरीर एक व्हील पोज में आ जाता है और कमर को पूरा झुकारा पड़ता है। जिसके कारण आपके कमर दर्द की शिकायत और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर ना करें चक्रासन

disadvantages of Chakrasana

अगर आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत है। भले ही आपको लो ब्लड प्रेशर हो या फिर हाई ब्लड प्रेशर, आपको चक्रासन का अभ्यास करना अवॉयड करना चाहिए। दरअसल, जब आप चक्रासन का अभ्यास करती हैं तो आपको अपनी ब्रेथ का को-ऑर्डिनेशन रखना होता है। लेकिन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है।

इसे भी पढ़ें-ब्रेस्‍ट को सही शेप में लाने के लिए करें ये योग, ढीलापन भी होगा दूर

These Woman Should Avoid Chakrasana by expert

कलाई या कंधे की इंजरी होने पर ना चक्रासन

अगर आपको कलाई में दर्द की समस्या है या फिर कंधे की कोई इंजरी हुई है तो ऐसे में चक्रासन का अभ्यास करते हुए आपको चोट लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जब चक्रासन का अभ्यास किया जाता है तो व्हील पोज में आने के बाद शरीर का पूरा वजन आपके हाथों पर आ जाता है। लेकिन अगर आपको पहले से ही हाथों में चोट लगी होगी तो आप डिस्बैलेंस होकर चोटिल हो सकती हैं।

गर्भावस्था में ना करें चक्रासन

not do Chakrasana during pregnancy

अगर आप प्रेग्नेंट हैं या फिर अगर आपको पीरियड्स के दौरान क्रैम्प व हैवी ब्लड फ्लो हो रहा है तो ऐसे में चक्रासन का अभ्यास बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान हल्के झुकने वाले आसन किए जा सकते हैं। लेकिन चक्रासन में एक्यूट बेडिंग होती है, जिसे प्रेग्नेंसी में करने की मनाही होती है। वहीं, अगर पीरियड्स के दौरान चक्रासन का अभ्यास किया जाए तो इससे कमर दर्द की शिकायत बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-पेट की चर्बी और मोटापा कम करता है चक्रासन, करने का सही तरीका जानें

गर्दन में दर्द होने पर ना करें चक्रासन

not do Chakrasana you have neck pain

अगर आपको गर्दन में दर्द की शिकायत रहती है या फिर आपको गर्दन में सर्वाइकल पेन के कारण परेशानी होती है तो ऐसे में आपको चक्रासन का अभ्यास करने से बचना चाहिए। दरअसल, चक्रासन का अभ्यास करते हुए जब आप उल्टा होती हैं तो ऐसे में आपकी गर्दन पर भी प्रेशर आता है। अगर किसी को पहले से ही गर्दन में दर्द की शिकायत है तो ऐसे में समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

तो अब आप भी इन कंडीशन में चक्रासन का अभ्यास ना करें। अगर आप इस आसन का अभ्यास करना ही चाहती हैं तो ऐसे में एक बार योग विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP