वक्रासन करने से दूर हो सकती हैं रोजमर्रा की कई परेशानियां

इस योग की मदद से महिलाएं अपनी हेल्‍थ से जुड़ी कई परेशानियों को 1 साथ दूर कर सकती हैं। इसलिए रोजाना कुछ देर योग जरूर करें। 

vakrasana benefits and steps hindi

वक्रासन दो शब्दों के मेल से बना है, वक्र जिसका अर्थ है मुड़ा हुआ और आसन जिसका अर्थ है योग मुद्रा। पहले, वक्रासन अर्धमत्स्येन्द्रासन का एक सरलीकृत रूप था। वक्रासन लचीले योग पोज में से एक है जहां रीढ़ की हड्डी के क्षेत्र में घुमाव देखा जाता है और इसे मुड़ी हुई मुद्रा या बैठा हुआ मोड़ योग मुद्रा भी कहते है।

हालांकि, वक्रासन लोगों के लिए एक सरल योग है, लेकिन यह रीढ़ की हड्डी और पेट के निचले हिस्से में पर्याप्त खिंचाव और मरोड़ प्रदान करता है। स्पाइनल ट्विस्ट योग सिटिंग पोस्टिंग में किया जाता है और सिर को दोनों ओर मोड़ दिया जाता है। मुड़ी हुई मुद्रा लीवर, किडनी, अग्न्याशय, ओवरीज, पेट और आंत सहित शरीर के विभिन्न अंगों के लिए फायदेमंद है।

वक्रासन या बैठा हुआ मोड़ लचीलापन बढ़ाता है और पेट की चर्बी को खत्म करता है। डायबिटीज की कंडीशन में वक्रासन के नियमित अभ्यास से लाभ मिलता है। इस योग की जानकारी अक्षर योग संस्थान, हिमालय योग आश्रम, विश्व योग संगठन के संस्थापक, योग और आध्यात्मिक नेता हिमालयन सिद्ध अक्षर जी दे रहे हैं।

वक्रासन स्टेप बाई स्टेप कैसे करें?

  • पैरों को फैलाकर बैठने की स्थिति में शुरू करें और हाथों को बगल में जमीन पर टिका दें।
  • पैरों के तलवे को जमीन पर टिकाए रखते हुए बाएं पैर को थोड़ा मोड़ें।
  • दाहिने पैर को सीधा जमीन पर रखें।
  • सिर को बाईं ओर मोड़ें और दाहिने हाथ को बाएं पैर के ऊपर ले आएं।
  • दाहिने हाथ को बाएं पैर के अंगूठे के ऊपर रखना चाहिए या दाहिने हाथ से बाएं टखने को पकड़ सकते हैं।
  • बाएं हाथ को शरीर को सहारा देने के लिए पीछे रखें।
  • सिर के अनुरूप, गर्दन मुड़ी हुई स्थिति में है।
  • इस स्थिति में सामान्य सांस लेते रहें और इस आसन में कम से कम 30 सेकंड तक बने रहे।
  • अब हाथों को धीरे-धीरे छोड़ते हुए आसन को छोड़ें। दाहिनी ओर मुड़ें और आगे की ओर देखे।
  • हाथों को जमीन पर टिकाते हुए शरीर के बगल में ले आएं।
  • बाएं पैर को नीचे करें और इसे जमीन पर टिका दें।
  • योग ट्विस्ट पोज का अभ्यास करने के बाद शवासन में आराम करें।

वक्रासन या मुड़े आसन के लाभ?

vakrasana benefits  hindi

वक्रासन से मेरुदंड और पीठ की नसें को लाभ मिलता हैं। मुड़ आसन का अभ्यास रीढ़ और पीठ की नसों के उत्कृष्ट संपीड़न और विस्तार प्रदान करने के लिए जाना जाता है, जिससे पीठ, रीढ़ और मसल्‍स की नसों की स्थिति में सुधार होता है।

इसे जरूर पढ़ें:महिलाएं रोजाना करें ये 5 योग, वजन होगा कम और दिखेंगी लंबे समय तक सुंदर

लंग्‍स की शुद्धि

योग मुद्रा से मोड़ और संपीड़न शरीर को रीढ़ की हड्डी के एरिया से सुस्त और रुके हुए ब्‍लड को निचोड़ने में मदद करता है और इसे शुद्धिकरण के लिए लंग्‍स और हार्ट में प्रसारित करता है। इससे लंग्‍स की क्षमता और शुद्धि में वृद्धि होती है।

यूरिन सिस्‍टम के लिए फायदेमंद

वक्रासन का अभ्यास यूरिन एरिया में ऑक्सीजन, ब्‍लड और पोषक तत्वों का उचित फ्लो सुनिश्चित करता है और इस प्रकार एक हेल्‍दी यूरिन सिस्‍टम रहती हैं और यूटीआई की रोकथाम करता है।

पीठ दर्द

वक्रासन के नियमित अभ्यास से कमर दर्द, सिरदर्द और गर्दन के दर्द के इलाज में लाभ मिलता है।

लचीलापन

वक्रासन योग के बाद की सबसे अच्छे आसनो में से एक है जो शरीर में अकड़न को कम करती है और इसके लचीलेपन को बढ़ाती है। कठोर शरीर वाले लोगों को नियमित रूप से वक्रासन का अभ्यास करना चाहिए।

वृद्धावस्था के मुद्दों को रोकता है

वक्रासन कशेरुकाओं को आपस में जुड़ने से रोकता है जो बुजुर्ग लोगों में एक आम समस्या है।

स्लिप डिस्क का उपचार

योगाभ्यास स्लिप डिस्क और साइटिका के हल्के मामलों के उपचार में मददगार है।

डायबिटीज

डायबिटीज के मामलों में वक्रासन लाभकारी है। योग आसन अग्न्याशय सहित पेट के अंगों को उत्कृष्ट मालिश प्रदान करती है। आसन का अभ्यास अग्न्याशय को उत्तेजित करता है और अधिक इंसुलिन स्रावित करने के लिए अग्न्याशय की बीटा सेल्‍स को संकेत देता है। इंसुलिन स्राव ब्‍लड शुगर नियंत्रण सुनिश्चित करता है और इस प्रकार डायबिटीज में लाभ होता है।

वजन कम करने वाला योग

योग आसन पेट क्षेत्र में पर्याप्त मोड़ और संपीड़न देती है और आसन के नियमित अभ्यास से पेट की चर्बी और लव हैंडल को कम करने में मदद मिलती है।

ब्‍लड सर्कुलेशन

पेट के अंगों में संपीड़न और खिंचाव ब्‍लड के पुन:संचार और संबंधित नसों के टोनिंग की सुविधा प्रदान करता है।

तनाव से राहत

आगे की ओर झुकने वाले आसनों के अभ्यास के कारण पीठ में तनाव या खिंचाव का अनुभव करने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी योग आसन है।

डाइजेस्टिव सिस्‍टम में सुधार

वक्रासन डाइजेस्टिव सिस्‍टम में सुधार करता है क्योंकि पेट एरिया में मरोड़ और संकुचन पाचक रसों की रिहाई को बढ़ावा देता है।

सिरदर्द करता है ठीक

स्पाइनल ट्विस्ट योग मुद्रा हमारे ब्रेन में ब्‍लड सर्कुलेशन में मदद करती है और इससे सिरदर्द से छुटकारा पाने में मदद मिलती है और दिमाग तरोताजा हो जाता है।

वक्रासन की सावधानियां

vakrasana benefits for women

यदि आप निम्नलिखित स्थितियों से पीड़ित हैं तो वक्रासन का अभ्यास न करने की सलाह दी जाती है:

  • पेप्टिक अल्सर
  • रीढ़ की हड्डी में चोट
  • बहुत ज्‍यादा पीठ दर्द
  • हर्निया
  • हाइपरथाइरॉयडिज्‍म
  • प्रेग्‍नेंसी के फर्स्‍ट ट्राइमेस्‍टर के बाद महिलाओं को वक्रासन का अभ्यास नहीं करना चाहिए।
  • साइटिका या स्लिप डिस्क की स्थिति के दौरान अभ्यास से बचें।
  • यदि घुटने के दर्द से पीड़ित हैं तो वक्रासन का अभ्यास करने का प्रयास न करें।
  • यदि हार्ट या ब्रेन की अंतर्निहित स्थिति है तो वक्रासन का अभ्यास करने का प्रयास न करें।
  • पेट की सर्जरी के मामले में वक्रासन का अभ्यास करने की कोशिश न करें।
  • यदि रिढ़ की हड्डी में अकड़न हैं तो निगरानी में आसन का अभ्यास करें।

आप भी इस योग की मदद से ये सारे फायदे पा सकती हैं। अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP