herzindagi
chair stretches for lower back pain in hindi

Expert Tips: बैठे-बैठे थक गए हैं तो करें ये 3 आसान स्‍ट्रेचेस

बहुत देर तक लैपटॉप पर बैठ कर काम करते हुए थक गए हैं और शरीर में दर्द हो रहा है तो रुजुता दिवेकर के बताए इन आसान स्ट्रेचेस को करें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-04, 17:32 IST

कोविड-19 संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ज्यादातर लोग घर से ही बैठ कर ऑफिस का काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ वर्क फ्रॉम होम करने के अपने मजे हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जो सेहत को हानि पहुंचा रहे हैं। खासतौर पर चेयर पर बैठे-बैठे लैपटॉप पर देर तक काम करने और कम चलने फिरने की वजह से शरीर को फिट रखने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

कुछ महिलाएं जो वर्क फ्रॉम होम के साथ वर्क एट होम कर रही हैं , उन्हें अधिक थकान महसूस होना स्वाभाविक है। मगर घर का काम और घर बैठ कर ऑफिस का काम करते वक्त अपनी फिटनेस को नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

रुजुता इस वीडियो में बता रही हैं कि कैसे ऑफिस का काम करते-करते बीच में केवल 10 मिनट निकाल कर कुछ आसान स्ट्रेचेस के जरिए आप खुद को फिट रख सकती हैं। अगर आप भी इन स्ट्रेचेस को सीखना चाहती हैं तो इन स्‍टेप्‍स को पढ़ें-

इसे जरूर पढ़ें: पेट, कमर और हिप्‍स की चर्बी के लिए रोजाना करें ये 1 योग, ये 7 फायदे भी मिलेंगे

easy chair exercise

पहला स्‍ट्रेच

  • सबसे पहले कुर्सी पर सीधे बैठें और हाथों को ऊपर उठाएं।
  • इस दौरान आपका पेट आगे की ओर जाएगा मगर आपको पेट को पीछे की ओर रखना है।
  • इस स्‍ट्रेच में अपनी पीठ (गर्दन और पीठ के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज)को आगे की ओर पुश करें।
  • साथ ही आपको आगे की ओर सीधा देखना है।
  • स्‍ट्रेच के दौरान कंधों को लूज रखें और कलाई, हथेलियों और एल्बो को स्ट्रेच करें।

फायदा- 5 के काउंट तक इसी पोज़ीशनमें रहें और कम से कम 5 बार इस स्‍ट्रेच को रिपीट करें। इससे आपके हाथों, कंधों और उंगलियों की थकान दूर हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: शरीर की सुस्ती को भगाने के लिए रोज़ करें ये योगासन

work from home stretches

दूसरा स्‍ट्रेच

  • इस स्‍ट्रेच को करने के लिए भी आपको कुर्सी(कुर्सी पर बैठे-बैठे इन 4 योगासन को करें) पर सीधा बैठना है और हाथों को अपने मुंह की सीध में स्‍ट्रेट रखना है।
  • अब आपको आगे की ओर झुकना है। इस दौरान आपके हिप्‍स कुर्सी से ऊपर की ओर उठने लगेंगे, मगर आपको इन्‍हें कुर्सी में ही जमा कर रखना है।
  • इसके बाद आप हाथों को पीछे की ओर ले जाएं और दोनों हाथों से कुर्सी को पकड़ लें।
  • इस स्‍ट्रेच के दौरान आपको चेस्‍ट को ऊपर की ओर पुश करना है और गर्दन को भी झुकने नहीं देना है।

फायदा- इस पोज़ीशनमें भी 5 के काउंट तक रहें और 5 बार रिपीट करें। इससे आपके हिप्स, बैक और गर्दन के दर्द में राहत मिलेगी और आप बहुत रिलैक्स महसूस करेंगे।

 minutes exercise

तीसरा स्‍ट्रेच

  • इस स्‍ट्रेच के लिए आपको अपनी सिटिंगपोज़ीशनबदलनी होगी।
  • अपने राइट और लेफ्ट पैर को थाइज से स्‍ट्रेच करें। यूं समझ लें कि आपको टांगों को फैला कर बैठना है।
  • जितना आप आसानी से स्‍ट्रेच कर सकें उतना पैरों को स्ट्रेच करें।
  • साथ ही आपको पंजों को भी स्‍ट्रेच करना है।
  • अगर आपको इस पोजीशन में बैठना असहज लग रहा है तो आप कुर्सी को उल्टा करके सेम पोज़ीशन में बैठें।

chair stretches for lower back pain

फायदा- इस स्‍ट्रेच से आपकी इनर थाइज को आराम मिलेगा और पैरों का दर्द भी कम होगा। साथ ही अगर आपका पेट बाहर आ रहा है और थाइज में फैट जमा हो रहा है तो वह भी कम हो जाएगा।

रुजुता कहती हैं, 'अगर आप एक ही पोज़ीशनमें लगातार घंटो बैठे रहते हैं तो जाहिर है, इससे आपके शरीर को क्षति पहुंचती है। इसलिए काम के बीच में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रेस्‍ट लें और इन स्ट्रेचेस को करें। इससे आपको थकावट और दर्द दूर करने में बहुत मदद मिलेगी।'


यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: rujuta.diwekar/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।