Fitness Goals: श्लोका मेहता और आकाश अंबानी से सीखें साथ में जिम कर कैसे फिट रह सकते हैं पति-पत्नी

9 मार्च को हुई आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रांड शादी के बाद दोनों की वर्कआउट करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीर सभी न्यूली वेड्स को इंस्पायर्ड करेगी। 

shloka and akash couple goals

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने 9 मार्च 2019 को धूमधाम से देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की थी। शादी के बाद दोनों को पोस्ट-वेडिंग फंक्शन में एक दूसरे के साथ देखा गया था। दोनों ही शादी के बाद बेहद खुश हैं और साथ में अच्छा वक्त गुजार रहे हैं इस बात का सबूत है दोनों की इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख कर आप भी श्लोका और अकाश से इंस्पीरेशन ले सकते हैं और अपनी लाइफपार्टनर के साथ वर्कअउट कर सेहत और रिश्ते दोनों को ही स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।

, wedding celebration akash ambani gym

आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को हुई है। शादी के बाद आकाश और श्लोका को पोस्ट वेडिंग फंकशन में साथ देखा गया था। इसके बाद से दोनों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। मगर, हालही में आकाश अंबानी अपनी वाइफ श्लोका के साथ एक जिम पे पाए गए। वहां वह अपनी वाइफ के साथ वर्कआउट करने आए थे। इस जिम में उनके ट्रेनर कुणाल गिर ने आकाश और श्लोका के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

कुणाल गिर ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आकाश और श्लोका दोनों ही साथ में बहुत खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कुणाल गिर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग देते हैं। आकाश और श्लोका को उनके जिम में आने के लिए कुणाल ने थैंक्स कहा है और उनके अच्छे व्यवहार की तारीफ भी की है।

shloka mehta and akash ambani relationship goals

आकाश और श्लोका की जो तस्वीरें समाने आई हैं उनमें दोनों ही कैजुअल लुक में हैं। आकाश ने जहां व्हाइट टी-शर्ट और कम्फर्टर्स पहन रखे हैं वहीं श्लोका ने व्हाइट टी-शर्ट जिस उपर कार्टून बना है और डेनिम प्लाजो स्टाइल पैंट पहन रखी है। दोनों ही साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। आकाश और श्लोका को कई मौको पर साथ देखा गया है मगर, पहली बार उन्हें जिम में साथ देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आकाश और श्लोका रिश्तों को स्ट्रॉंन्ग बनाने के साथ अपनी हेल्थ को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में लगे हुए हैं।

Recommended Video

वैसे आपको बता दें कि केवल आकाश और श्लोका ही नहीं बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलिब्रिटी कपल्स हैं जो फिट रहने के लिए साथ में एक्सरसाइज करते हैं। इनमें सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड का नाम सबसे पहले आता है। बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर भी साथ में एक्सरसाइज करते हैं। फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा को भी साथ में एक्सरसाइज करते हुए देखा गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP