बॉलीवु़ड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के कारण काफी फेमस हैं। एक बच्चे की मां होने के बावजूद भी शिल्पा शेट्टी एकदम स्लिम, फिट और छरहरे बदन की हैं और आजकल हर महिला उनके जैसा बनने की चाह रखती हैं। भला शिल्पा शेट्टी जैसा फिगर कौन लड़की नहीं चाहती है। योग में खासी दिलचस्पी रखने वाली शिल्पा 40 साल की उम्र में भी किसी 18 साल की लड़की से कम आकर्षक नहीं लगती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं। जी हां शिल्पा रेगुलर योग करती हैं और यही उनके हॉट एंड सेक्सी फिगर का राज है। यह बात हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखने पर पता चला। आइए जानें शिल्पा शेट्टी खुद को फिट रखने के लिए आजकल कौन सा योगासन करती हैं।
वैसे तो आप सभी जानती हैं कि योग करना हमारी बॉडी के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन हर योग में हर आसान के अपने अलग बेनेफिट्स होते है। जी हां हम एकपाद राजकपोतासन के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इंस्टाग्राम के इस पोस्ट में शिल्पा एकपाद राजकपोतासन कर रही हैं। शिल्पा का कहना हैं कि ''जब मैंने पहली बार इस पोज को करने की कोशिश की तो मुझे थोड़ा मुश्किल लगा क्योंकि इसमें क्वाड्रिसेप्स में तेज स्ट्रेस और घुटने में एक साथ बैलेंस बनाना था ...लेकिन लगातार कोशिश और धैर्य के साथ, अब मैं इसे आसानी से कर सकती हूं..कुछ भी असंभव नहीं है.. बस ध्यान, प्रयास और अनुशासन रखने की जरूरत होती है।''
Read more: शिल्पा शेट्टी ने बताए योग के फायदे, जानिये योग का परफेक्ट समय
इस आसन को कई महिलाएं "One Legged King Pigeon Pose" के नाम से भी जानती हैं। एकपाद राजकपोतासन एक ऐसा योगासन है जो हिप्स वाले हिस्से को प्रभावित करता है। यानि ये आपके शरीर के निचले हिस्से को फ्लेक्सिबल बनाता है और आपके हिप्स को टोन अप करता है। जी हां अगर आपके हिप्स बहुत ढीले हो गए हैं और आप उन्हें टाइट करना चाहती हैं तो ये योग आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आइए एकपाद राजकपोतासन करने का तरीका और फायदों के बारे में जानें।
तो देर किस बात की अगर आप भी शिल्पा की तरह फ्लेक्सिबल बॉडी चाहती हैं तो आज से ही अपने फिटनेस रुटीन में इस योगासन को शामिल करें। शुरूआत में इसे करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे आप इसे आसानी से कर पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।