आजकल की महिलाएं खुद को मेंटेन करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं और हो भी क्यों नहीं? ये खुद को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। शायद आपने भी वेट लॉस के लिए जिम में एक्सरसाइज करने से लेकर डाइटिंग और कई तरह के सप्लीमेंट लेने तक ना जाने क्या-क्या अपनाया होगा। यहां तक कि आपने वेट लॉस के आसान और जल्द उपाय जानने के लिए गूगल पर घंटों बिताए होंगे, लेकिन इतना कुछ करने के बावजूद शायद आपके हाथ निराशा ही लगी होगी।
वेट लॉस की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई रिजल्ट मिला आपको? अगर आपका जवाब न है, तो हम आपके लिए एक ऐसा टिप लेकर आए हैं, जिसके लिए आपको न डाइट करने की जरूरत है और न ही किसी जिम में जाकर घंटों पसीना बहाने की। सबसे अच्छी बात आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं और ये एक्सपर्ट का बताया बहुत ही असरदार तरीका है।
जी हां इस नुस्खे के बारे में हमें एक्सपर्ट आयुर्वेद फिजिशियन डॉक्टर अबरार मुल्तानी बता रहे हैं। उनका कहना है कि ''ये पानी इतना फायदेमंद है कि इसे पीने से आप 7 दिन में ही अपना मोटापा कम कर सकती हैं।'' आइए डॉक्टर अबरार मुल्तानी से इस पानी के बारे में विस्तार से जानें।
मोटापा कम करने वाले पानी के लिए सामग्री
- 1 खीरा
- 1 चम्मच साफ की हुई अदरक
- 1 नींबू का जूस
- 20 ग्राम पुदीने की पत्तियां
मोटापा कम करने वाला पानी बनाने का तरीका
- अब इन्हें एक ग्लास पानी में लेकर मिक्सर में मिक्स करके जूस बना लीजिए।
- अब इस पानी को 7 ग्लास और साफ पानी में मिलाकर रातभर के लिए रख दें।
- सुबह उठकर इस पानी को ही आपको पीना है जब भी प्यास लगे।
- यह पानी आपको कुछ दिनों तक पीना है और फिर आपका वजन नोट करना है।
पानी के फायदे
यह पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है, फैट बर्न करता है, मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है, डाइजेशन को ठीक करता है और कब्ज को दूर करता है।
खीरे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है लेकिन एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। खीरे का जूस पीने से आपकी भूख शांत हो जाती है। साथ ही अदरक लेने से हमारी बॉडी के मेटाबॉलिज्म पर सीधा असर पड़ता है, जिससे वजन कम करने में हेल्प मिलती है। कम कैलोरी वाला होने के कारण अदरक लेने से पेट भरा हुआ महसूस होता है। जिससे हमें ज्यादा भोजन करने की इच्छा नहीं होती है।
वजन कम करने के लिए नींबू बहुत मदद करता है ये बात हमें आपको बताने की जरूर नहीं है क्योंकि हर महिला इस बात से वाकिफ है। नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और यह बॉडी के मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन कम करता है। रोज सुबह नींबू लेने से मोटापा कम होता है।
पुदीने की पत्तियां भी वेट लॉस में आपकी हेल्प करती हैं। इसमें कैलोरी कम होती है। लेकिन फाइबर मौजूद होने के कारण यह अपच को रोकने में मदद करता है, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जिससे वजन और मोटापे का खतरा कम होता है।
इसे जरूर पढ़ें:बैली फैट को '1 महीने' में कम करता है ये आसन, एक्सपर्ट से जानें कैसे
सावधानी
पेट में अल्सर होने, नकसीर, पाइल्स के रोगी इस पानी को लेने से बचें।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान भी न लें।
आप भी वेट लॉस के लिए इस पानी को ट्राई कर सकती हैं।हालांकि, यह घरेलू नुस्खे असरदार हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए फायदेमंद हो क्योंकि हर किसी का शरीर घरेलू चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है।
आपको यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
All image courtesy: Shutterstock.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों