बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स अपनी फिटनेस का भी रखते हैं एक साथ खयाल

सुष्मिता, बिपाशा और अनुष्‍का की तरह फिट रहना चाहती हैं तो अकेले नहीं बल्कि अपने पार्टनर के साथ एक्‍सरसाइज करें। इससे प्‍यार और फिटनेस दोनों बढ़ेंगी।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-03, 19:56 IST
sushmita bipasha fitness main

यूं तो बॉलीवुड की लगभग सभी एक्‍ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। लेकिन सुष्मिता, बिपाशा और अनुष्‍का ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो खुद को फिट रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ एक्‍सरसाइज भी करती हैं। इस तरह से एक्‍सरसाइज करने से फिटनेस के साथ-साथ प्‍यार भी बढ़ता है। जी हां बॉडी के लिए एक्‍सरसाइज करना बहुत ही जरूरी होता है। इससे बॉडी फिट और फाइन रहती है। एक्‍सरसाइज करने से सिर्फ बॉडी स्लिम और फिट ही नहीं रहती बल्कि आप कई तरह की बीमारियों से दूर रहकर हेल्‍दी रहती हैं। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों ही फिटनेस फ्रकी है तो क्‍यों ना आप दोनों एक्‍सरसाइज एक साथ ही करें। इससे आप दोनों को एक-साथ समय बिताने का मौका मिल जाएगा। इससे एक्‍सरसाइज के साथ-साथ दोनों में प्‍यार भी बढ़ेगा। तो आइए जानें कौन से बॉलीवुड लव बर्ड्स एक साथ अपनी फिटनेस का ख्‍याल रखते हैं।

सुष्मिता और उनका पार्टनर रोहमान
sushmita sen fitness partner inside

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल और ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस का बहुत ख्‍याल रखती हैं। यह बात शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि कोई भी उनकी बॉडी को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकता है। सुष्मिता अभी 43 वर्ष की हैं लेकिन उनकी टोंड फिगर को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह 40 प्‍लस हो चुकी हैं। सुष्मिता फिलहाल फिल्‍मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन फैशन शो और किसी भी बॉलीवुड ईवेंट में उनकी मौजूदगी को बखूबी देखा जा सकता है। इसके अलावा वह अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से फैंस को समय-समय पर अपने और अपनी फिटनेस के बारे में अवगत कराती रहती हैं। उनके इंस्‍टाग्राम पर आपको उनकी फिटनेस के ढेरों वीडियो देखने को मिल जाएंगें।

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) onDec 1, 2018 at 6:26am PST

जी हां एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं। हाल ही में एक्‍ट्रेस ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से अब तक उनका चार्म वैसा ही है, जैसा सालों पहले हुआ करता था। सुष्मिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो अपने पार्टनर के साथ खास तरह की एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वीडियो दोनों के बीच काफी स्ट्रॉग बॉन्डिग लग रही है। सुष्मिता ने एक्सरसाइज में काफी अच्छा बैलेंस बनाए रखने की कोशिश की है।

अनुष्‍का शर्मा और उनका पार्टनर विराट कोहली
anushka sharma virat kohli fitness

देश के सबसे फेवरेट और हॉट कपल यानी विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा भले ही अलग-अलग प्रोफेशन से हो, लेकिन दोनों में एक चीज बहुत ही कॉमन है और वह यह कि वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसके लिए वह बहुत ज्‍यादा वर्कआउट करते हैं और जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। इतना ही नहीं उन्‍हें जब भी मौका मिलता है तो वह एकसाथ भी जिम में वर्कआउट करते हैं।

Read more: अनुष्‍का और‍ विराट के साथ में वर्कआउट से लें इंस्‍पिरेशन, पति के साथ करें एक्‍सरसाइज

View this post on Instagram

Training together makes it even better! ♥️♥️♥️ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) onJun 6, 2018 at 7:35am PDT


जी हां विराट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट एक्सरसाइज कर रही अनुष्का की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। यूं तो विराट रोजाना जिम में घंटों समय बिताते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसे हर कोई देखना चाहेगा। विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी वाइफ व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह दोनों जिम में वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं।

बिपाशा बसु और उनका पार्टनर करण ग्रोवर

बिपाशा बसु की फिटनेस और मेंटेन फिगर के लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी दीवानी हैं और उनके जैसी सेक्‍सी फिगर पाने के सपने देखती हैं। शादी के बाद ऑनस्‍क्रीन भले ही वह कम नजर आए, लेकिन किसी जिम में या वर्कआउट करते हुए जरूर नजर आ जाती हैं। अपनी फिटनेस के प्रति बिपाशा कोई समझौता नहीं करती। और समय-समय पर अपने इंस्‍टाग्राम में फिटनेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं।

bipasha basu karan fitness inside

बिपाशा अपने आप से प्यार करती हैं और अपनी बॉडी की पूरी केयर करती हैं और इसी को अपना सबसे बड़ा मंत्र मानती हैं। खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए बिपाशा अपने प्रति काफी डेडीकेटेड रहती हैं। खुद को फिट रखने के लिए वह वेटलिफ्टिंग, योग और एरोबिक का इस्‍तेमाल करती हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए करण के साथ भी एक्‍सरसाइज करती हैं। बॉलीवुड की हॉटेस्ट कपल बिपाशा बसु और करण सिह ग्रोवर दोनों वेकेशन, डिनर डेट के अलावा वर्कआउट में भी हमेशा साथ ही नजर आते हैं। इनकी जोड़ी वाकई बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में से एक है।दोनों फिटनेस के मामले में काफी संजीदा रहते हैं। बिपाशा बसु ने अपनी और करण सिंह ग्रोवर की कई फोटोज शेयर की है जिसमें दोनों योगा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि करण सिंह ग्रोवर तो योगा करते नजर आ रहे हैं लेकिन बिपाशा बसु काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। पहले भी दोनों कई बार वर्कआउट साथ में करते हुए तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP