herzindagi
katrina kaif  fitness mantra

कैटरीना के सेक्सी फिगर पर लड़के ही नहीं ये हीरोइन्स भी हार चुकी हैं अपना दिल

बॉलीवुड में कैटरीना कैफ को उन एक्ट्रेस्स में से एक माना जाता है जो अपनी फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-15, 01:00 IST

बॉलीवुड में कैटरीना कैफ को उन एक्ट्रेस्स में से एक माना जाता है जो अपनी फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कैटरीना कैफ की फिजीक और फिटनेस के लाखों दीवाने हैं। उन्हें फॉलो करने वाली तमाम लड़कियां उनके जैसी फिजीक पाना चाहती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि खुद को इतना फिट और शेप में बनाए रखने के लिए कैटरीना कैफ किन तरीकों का इस्तेमाल करती हैं। 

16 जुलाई को कैट 35 साल की हो जाएंगी लेकिन उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन को देख ऐसा नहीं लगता है। कैटरीना के वर्कआउट में स्ट्रेचिंग, कार्डियो, फंक्शनल ट्रेनिंग के अलावा योगा भी शामिल है। कैटरीना सेलेब्रिटी ट्रेनर यास्मिन कर्चीवाला के अंडर ट्रेनिंग करती हैं। 

 

Powder and earth 🌟

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onJul 3, 2018 at 11:16pm PDT

कैट ने बॉलीवुड की कई हीरोइन्स के साथ अपना फिटनेस मंत्रा शेयर किया है तो चलिए जानते हैं कैट के फिगर का कौन-कौन दीवाना है। 

katrina kaif  fitness mantra

सोनाक्षी सिन्हा हैं कैट की फैन 

सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी फिगर के चर्चे इन दिनों हर जगह हो रहे हैं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि उन्होंने कैसे वजन कम कर अपनी बॉडी को एक नया शेप दिया है। आपके इस सवाल का जवाब सोनाक्षी सिन्हा ही देंगी। जी हां, सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी फिगर का राज खुद सोनाक्षी ही खोलेंगी। 

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है जिन्हें देख साफ पता चल रहा है कि सेक्सी फिगर बनाने के लिए सोनाक्षी को कितने पापड़ बेलने पड़े। 

 

Statutory warning: working out with @katrinakaif and @rezaparkview is hazardous to health (or possibly quite the opposite) 💥

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onJul 6, 2018 at 1:47am PDT

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनाक्षी और कैटरीना जिम में वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान उनके ट्रेनर भी उन्हीं के साथ हैं और इस वीडियो के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है, “वैधानिक चेतावनी! कैटरीना के साथ वर्कआउट करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है (या संभवत: काफी अपोजिट है)” इस वीडियो में सोनाक्षी का ट्रेनर उन्हें ठीक से एक्सरसाइज करने के लिए कह रहा है। 

katrina kaif  fitness mantra

आलिया हैं कैट की फैन 

कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस के लिए काफी तरह के वर्कआउट करती हैं और आजकल जिम ट्रेनर की भूमिका में नजर आ रही हैं। कैट कभी अलिया भट्ट तो कभी सोनाक्षी सिन्हा को ट्रेनिंग दे रही होती हैं। तीनों ही फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में पसीना बहाती रहती हैं। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह आलिया भट्ट के ट्रेनर की गैर-मौजूदगी में उन्हें ट्रेनिंग देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी जिम में वर्कआउट करने को करेगा। 

 

This is what happens when @yasminkarachiwala doesn't show up ..... you’re doing good @aliaabhatt .... don't worry only 300 more squats .... #whatarefriendsfor #gymlife

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onOct 28, 2017 at 11:56pm PDT

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।