वर्कआउट करते हुुए कहीं आपसे भी ना हो जाएं ऐसी गलतियां, रहें सावधान

अगर करिश्मा तन्ना की तरह वर्कआउट करते हुए चोटिल होने से बचना चाहती हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि वर्कआउट के दौरान फिटनेस एक्सपर्ट की सुझाई कुछ सावधानियां जरूर बरतें।

karishma tanna injured main

सेहतमंद और एनर्जेटिक रहने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। ग्लैमर की दुनिया में यह और भी अहम हो जाता है। चाहे छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस हों या बड़े पर्दे की, सभी अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। लेकिन वर्कआउट करते हुए कई तरह की सावधानियां बरतना भी बेहद जरूरी होता है।

karishma tanna injured inside

हाल ही में 'नागिन 3' और 'कयामत की रात' जैसे दो चर्चित शोज में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना वर्कआउट करते हुए एक हादसे का शिकार हो गई हैं।जिम में एक्सरसाइजकरने के दौरान एक डम्बल करिश्मा के हाथों पर गिर गया। इसी कारण उनकी उंगली में चोट लग गई है और कई स्टिचेज भी आए।

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) onJun 24, 2018 at 8:32pm PDT

करिश्मा की रिंग फिंगर हुई चोटिल

करिश्मा फिलहाल एक नए हॉरर शो 'कयामत की रात' में दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया के अपोजिट नजर आ रही हैं। करिश्मा तन्ना ने बताया, 'मेरे रिंग फिंगर में कई टांके आए हैं। जिम में गलती से एक डम्बल मेरी ऊंगली पर गिर गया था, लेकिन अब स्थिति बेहतर है।' करिश्मा तन्ना की तरह आपको वर्कआउट करते हुए चोट ना लगे, इसके लिए आपको काफी सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है।

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) onMay 16, 2018 at 12:31am PDT

चोटिल होने से बचने के लिए एक्सपर्ट टिप्स

दिल्ली की सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर टीना चौधरी ने वर्कआउट में चोटिल होने से बचने के लिए ये अहम टिप्स दिए-

Recommended Video

  • वर्कआउट के दौरान महिलाएं जो सबसे बड़ी गलती करती हैं, वह यह है कि वे सोशलाइज करने में लग जाती हैं। बातें करने के चक्कर में उनका ध्यान बंट जाता है, जिससे उन्हें चोट लगने का खतरा बना रहता है।
  • ध्यान बंटने से घुटने में चोट लग सकती है। वेट उठाते समय बात बिल्कुल नहीं करें।
  • अगर आप रॉड हाथ में उठा रही हैं तो पोस्चर खराब होने से स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम हो सकती है। इस मामले में ट्रेनर ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। अगर महिलाएं अपना फोकस बनाए रखें तो चोट से बच सकती हैं।
  • महिलाएं वर्कआउट करते हुए ग्लव्स हमेशा पहनें। ग्लव्स पहनने से आपकी पकड़ मजबूत बनी रहती है और डंबल गिरने से बचाव होता है।
  • अक्सर महिलाएं बातें करते-करते डंबल एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख देती हैं। इससे वे खुद भी चोटिल हो सकती हैं और दूसरों को भी चोट पहुंचा सकती हैं। इससे बचाव के लिए जो डंबल्स जहां से उठाए, वहीं रखें।
  • महिलाएं ज्वैलरी पहनने की शौकीन होती हैं, जिसकी वजह से उन्हें वर्कआउट करते हुए चोट लग सकती है। रिंग पहन कर बिल्कुल एक्सरसाइजन नहीं करें। (टीना खुद इस वजह से चोटिल हो चुकी हैं। उनके दाएं हाथ की मिडिल फिंगर चोटिल हो गई थी।)
  • महिलाएं नाखून बड़े रखने की भी शौकीन होती हैं। नाखून बड़े होने से भी वर्कआउट करते हुए चोट लग सकती है। इस कारण एक्सरसाइज गलत होती है, क्योंकि अच्छे से डंबल नहीं पकड़ पाते, इसी वजह से ग्रिप नहीं आ पाती और डंबल हाथ से छूटने का डर रहता है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP