सेहतमंद और एनर्जेटिक रहने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। ग्लैमर की दुनिया में यह और भी अहम हो जाता है। चाहे छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस हों या बड़े पर्दे की, सभी अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। लेकिन वर्कआउट करते हुए कई तरह की सावधानियां बरतना भी बेहद जरूरी होता है।
हाल ही में 'नागिन 3' और 'कयामत की रात' जैसे दो चर्चित शोज में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना वर्कआउट करते हुए एक हादसे का शिकार हो गई हैं। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक डम्बल करिश्मा के हाथों पर गिर गया। इसी कारण उनकी उंगली में चोट लग गई है और कई स्टिचेज भी आए।
करिश्मा फिलहाल एक नए हॉरर शो 'कयामत की रात' में दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया के अपोजिट नजर आ रही हैं। करिश्मा तन्ना ने बताया, 'मेरे रिंग फिंगर में कई टांके आए हैं। जिम में गलती से एक डम्बल मेरी ऊंगली पर गिर गया था, लेकिन अब स्थिति बेहतर है।' करिश्मा तन्ना की तरह आपको वर्कआउट करते हुए चोट ना लगे, इसके लिए आपको काफी सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है।
दिल्ली की सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर टीना चौधरी ने वर्कआउट में चोटिल होने से बचने के लिए ये अहम टिप्स दिए-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।