आज के समय में अधिकतर लोग अपने मोटापे से परेशान हैं और कम समय में फैट बर्न करना चाहते हैं। हालांकि,इसके लिए डाइट और एक्सरसाइज दोनों पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। हालांकि, जब भी बात फैट बर्न करनेकी होती है तो लोगों को यह समझ ही नहीं आता है कि उन्हें हाई इंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग करनी चाहिए या फिर उन्हेंयोगा से ज्यादा फायदामिलेगा। जहां हाईइंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग में आप जमकर पसीना बहाती हैं, वहीं योगा मुख्यतः आपकी ब्रीदिंग पैटर्न और स्ट्रेचिंग पर बेस्ड है। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है।
दरअसल, दोनों के ही अपने फायदे हैं और कौन-सा आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा, ये वास्तव में आपकेलाइफस्टाइल और फिटनेस लेवल पर निर्भर करता है। साथ ही, आप कितने समय में फैट लॉस चाहती हैं, उसेसस्टेनेबल बनाए रखना चाहती हैं या नहीं, यह सभी बातें भी बहुत अधिक मायने रखती हैं। तो चलिए आज इस लेखमें ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि फैट बर्न करने मेंक्या ज्यादाबेहतर है-
इसे भी पढ़ें - हेलो ब्यूटीफुल वुमन! ढीले और लटके हुए ब्रेस्ट को फर्म करते हैं सिर्फ ये 2 योगासन, मिलेगा जबरदस्त रिजल्ट
हाई इंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग और योग दोनों ही फैट लॉस में मददगार है। हालांकि, आपके लिए क्या बेहतर है,यहआपकी स्थिति पर निर्भर करता है। मसलन, अगर आपको जोड़ो की समस्या है या आप लंबे समय तक एक सस्टेनेबलफैट लॉस के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी काम करना चाहती हैं तो योग का सहारा लें। वहीं, अगर आप कुछ हीहफ्तों में तेज और नजर आने वाले रिजल्ट चाहती हैं तो हाई इंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग पर फोकस करें।बेहतर होगा कि आप इन दोनों को ही अपने वर्कआउट रूटीन का हिस्सा बनाएं। हफ्ते में तीन दिन कैलोरी बर्न करनेके लिए हाई इंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग करें, जबकि तीन दिन योग किया जा सकता है।
अगर आप सस्टेनेबल फैट लॉस के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी काम करना चाहती हैं तो योग का सहारा लें।
इसे भी पढ़ें - योनि को हेल्दी और टाइट बनाती है यह 1 एक्सरसाइज, पेशाब निकलने की समस्या भी होगी दूर
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।