आजकल फिट और हेल्दी रहने के लिए महिला हो या पुरुष हर कोई जिम जाना कभी नहीं भूलते। जी हां महिलाएं खुद को फिट रखने के लिए जिम में बहुत मेहनत करती हैं। लेकिन सिर्फ जिम जाने से आप फिट नहीं हो सकती हैं बल्कि आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए। यानि जिम जाने के साथ ही साथ एक अच्छी डाइट को फॉलो करना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन से भरपूर फूड को शामिल करना चाहिए क्योंकि प्रोटीन और विटामिन वाले फूड्स हमारी बॉडी में एनर्जी लेवल और इम्यूनिटी बनाये रखने में बहुत अच्छे साबित होते है। आज हम आपको ऐसी 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें खाने से आपको भरपूर एनर्जी मिलेगी। तो आइए जानें कौन से है ये 3 चीजें।
Read more: अंडा महिलाओं के लिए है इतना फायदेमंद, ये जानकर आप हो जाएंगी हैरान
जो महिलाएं जिम जाती है उनके लिए अंडे से अच्छी डाइट कोई और हो ही नहीं सकती है क्योंकि एक अंडे में कम से कम 7 से 9 ग्राम प्रोटीन होता है, जो बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही हमेशा उबले हुए अंडे ही खाने चाहिए क्योंकि उबला हुआ अंडा खाने से हमारी बॉडी की बोन्स बहुत स्ट्रांग होती है।
तीसरी सबसे अच्छी चीज दूध और खजूर का सेवन करना है क्योंकि खजूर में 60 से 70 प्रतिशत तक शर्करा होती है। इसमें आयरन, कैल्शिम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, मैंगनीज, तांबा आदि जैसे पोषक तत्व भरे पड़े रहते हैं। खजूर में पाया जाने वाला फ्रुक्टोज बॉडी को भरपूर एनर्जी प्रदान करता है। और बॉडी को बूस्ट करने का काम करता है। दूध और उसमें भिगोए हुए खजूर का सेवन करना चाहिये। इसमें ग्लूकोज, फ्रक्टोज की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में इससे बॉडी को तुरंत एनर्जी मिलती है।
Read more: अगर रखना है खुद को gym में safe तो follow कीजिये ये tips
दूसरी सबसे अच्छी चीज दलिया है क्योंकि दलिया में इतना प्रोटीन होता है कि हमारी बॉडी की इम्यूनिटी पूरे दिन अच्छी रहती है। यह हमारी बॉडी में ग्लूकोज के लेवल को भी कंट्रोल करता है। इसीलिए अगर हो सके तो जिम जाने वाली महिलाओं को ब्रेकफास्ट में दलिया ही खाना चाहिए। ये पूरी तरह फिट है और धीरे-धीरे पचता है। इससे एनर्जी बनी रहती है।
तो देर किस बात की अगर आप भी जिम जाती हैं तो इन 3 चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
Image Courtesy: Shutterstock.com & pxhere.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।