दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण से फेफड़ों को नुकसान काफी नुकसान हो रहा है। पूरी दुनिया में और विशेष रूप से दिल्ली जैसे भारी यातायात वाले स्थानों में, हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है, जिससे सभी जीवित प्राणियों- मानव, वनस्पति और जीव-जंतुओं का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
सड़कों पर 10 लाख से अधिक कारों के टकराने के साथ, कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा जो वायुमंडल में छोड़ी जा रही है, चौंका देने वाली है। इससे निपटने के लिए हम सभी हवा को स्वच्छ बनाकर अपना योगदान दे सकते हैं। रहन-सहन की आदतों में कुछ साधारण बदलावों के साथ आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर और अपने आसपास की प्रकृति की रक्षा कर सकते हैं।
इसके अलावा, कुछ योग की मदद से हम फेफड़ों को दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण से बचा सकते हैं। इन योग के बारे में हमें योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच ग्रैंड मास्टर अक्षर जी दे रहे हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, 'योग हमारे फेफड़ों की शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे हम इस वातावरण के अनुकूल भी हो सकते हैं। इस बीच हम फेस मास्क, एयर फिल्टर आदि से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।' आइए ऐसे ही कुछ योगासन के बारे में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में जानें।
इसे जरूर पढ़ें:योग नमस्कार रोजाना करने से फेफड़े होते हैं मजबूत
इसे जरूर पढ़ें: फेफड़ों को रखना है मजबूत, तो करें ये 6 योगासन
एसी, गीजर आदि जैसे संसाधनों की अनावश्यक खपत को कम करना सीखना चाहिए। प्रकाश बल्बों को ऊर्जा-कुशल उत्पादों से बदलें, उपयोग में न होने पर लाइट बंद कर दें और अधिक पेड़ लगाएं। पर्यावरण के संरक्षण और पोषण की जिम्मेदारी हमारे हाथों में है।
आप भी इन योग की मदद से वायु प्रदूषण से फेफड़ों को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit : Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।