अद्भुत 6 महीने में हुआ कमाल! एक साथ वजन कम करने से chinese family fat से fit हो गई

आज हम एक ऐसी फैमिली के बारे में बात करेंगे जिन्‍होंने अपना वजन एक साथ एक्‍सरसाइज करके कम किया, विश्‍वास नहीं हो रहा ना तो आइए जानें।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-02, 19:32 IST
chinese family weight loss article

Joint family जो कभी Indain social system की नींव हुआ करते थी, आज पूरी तरह से कहीं खो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बदलते economic climate में लोगों की प्राथमिकताएं मुख्य रूप से प्रभावित हो रही हैं। आज हमारा एकमात्र ध्येय केवल अपने हितों की पूर्ति करना ही रह गया है। अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए वह हम अपने परिवार का साथ छोड़ने से पीछे नहीं रहते हैं। इसके अलावा personal freedom की बढ़ती मांग भी परिवारों के टूटने का कारण है। लेकिन परिवार का स्‍वरूप जितना छोटा होता जा रहा है, व्‍यक्ति के पास अपने फैमिली को देने के लिए समय की उतनी ही कमी आने लगी है।

जहां एक ओर देसी परवरिश और एक दूसरे के साथ रहना एक सपने की तरह लगता है वहीं दूसरी ओर राजश्री फिल्‍मों में आपको joint family का कल्‍चर आज भी देखने को मिलता है। ऐसा ही एक परिवार के बारे में हमें भी पता चला है जो एक साथ खाता है और एक साथ रहता है। यहां तक कि आप विश्‍वास नहीं करेंगे कि इन लोगों ने अपना वजन भी एक साथ ही कम किया है।

A post shared by 小野杰西 @Xyjesse (@xyjesse) onDec 22, 2017 at 7:45am PST

नए साल में लगभग हर कोई नया resolutions लेता हैं और नए साल का resolution फिटनेस के रूप में भी हो सकता है। ऐसा एक resolution Chinese’ family ने लिया उनकी फिटनेस और हेल्‍थ निश्चित रूप से आपको भी प्रेरित करेगी और आप भी जिम में जाकर तुरंत वजन कम करने की कोशिश करेगी। Read more: जहां चाह वहां राह: 17 साल के बाद फैट से फिट बनी यह महिला

Jesse, 32 साल का फोटोग्राफर हैं, जिन्‍होंने ना केवल खुद को प्रेरित किया, बल्कि अपने पूरे परिवार को फिट होने और लाइफस्‍टाइल अपनाने के लिए motivate किया। उन्होंने अपनी पत्नी को गर्भधारण के बाद वजन कम करने के लिए प्रेरणा दी और अपने पिता को शराब छोड़ने और उन्हें काम करने के लिए कहा। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को तेज चलने के साथ शुरू करने के लिए कहा, बाद में उन्होंने जॉगिंग और फिटनेस एक्‍सरसाइज भी करवाई।

A post shared by 小野杰西 @Xyjesse (@xyjesse) onJan 3, 2018 at 5:05am PST

With my daddy #daddy #fitness #gym #muscle #bodybuilding #sport

A post shared by 小野杰西 @Xyjesse (@xyjesse) onDec 22, 2017 at 7:47am PST

अगर आपको लगता है कि वजन कम करना मुश्किल है तो आप गलत हैं क्योंकि Jesse और उनकी family ने छह महीने ना केवल खुद को फिट किया बल्कि में फिट शरीर और ideal weight भी पाया। वह social media Instagram पर अपनी images को पोस्ट कर रहे हैं और उनकी before और after images अविश्वसनीय और बहुत ही inspiring हैं। सभी ने अपने results को हर दस दिनों के बॉडी को मापने के द्वारा ट्रैक किया। दोनों पुरुषों ने अपनी beer bellies को six pack abs में बदल दिया। दादाजी को पहचानना लगभग मुश्किल है क्‍योंकि वह Jesse’s के भाई की तरह लगने लगें।

My daddy #daddy #fitness #gym #muscle #bodybuilding #sport

A post shared by 小野杰西 @Xyjesse (@xyjesse) onDec 22, 2017 at 7:51am PST

Borepanda report के मुताबिक, उनका regime अब उनके जीवन का तरीका है और वह अपनी फिटनेस routine का सख्‍ती से पालन करते हैं। Jesse ने यह खुलासा किया कि सबसे अच्‍छी बात यह है कि मेरे dad एक confident person बन गए हैं और जीवन की प्रति उनका जुनून देखने को मिलता है। यह dramatic weight loss journey inspiring है। अभी भी देरी नहीं हुई हैं आप भी इस साल अपना वजन कम करने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP