herzindagi
huma qureshi fitness tips card ()

हुमा कुरैशी फिटनेस मंत्र: ये बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फिट रहने के लिए जिम में बहाती हैं खूब पसीना

हुमा कुरैशी खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-04-05, 12:33 IST

हूमा कुरैशी ने जब बॉलीवुड में आई थी तब वह उतनी फिट नहीं थी जितना की आज लगती हैं। जी हां बॉलीवुड में आने के बाद उन्‍होंने खुद को मेंटेन करने के लिए बहुत मेहनत की और अब हुमा कुरैशी फिट एक्‍ट्रेस में से एक हैं। अगर आप हुमा कुरैशी के इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करेंगी तो आप उनकी फिटनेस की फोटोज और वीडियो को देखकर जान जाएंगी कि वह अपनी फिटनेस पर कितना ध्‍यान देती है। अब हुमा कुरैशी खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देती हैं।

हुमा का मानना हैं कि जब आप ठान लेते हैं कि आपको फिट और हेल्‍दी रहना हैं, तभी आप अपने रेगुलर रूटीन में वर्कआउट को शामिल करते हैं। आइए जानें कि हुमा कुरैशी खुद को फिट रखने के लिए कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: वर्कआउट करने से पहले और बाद में क्या खाएं, हुमा कुरैशी से जानिए

योग
huma qureshi fitness tips card ()

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी फिटनेस एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। हुमा ने खुद को फिट रखने लिए हार्ड वर्कआउट, सही डाइट और योगा के साथ-साथ डिटॉक्स डाइट को भी फॉलो किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पूरा डाइट प्लान भी अपने फैंस के साथ शेयर किया था। हुमा अपने दिन की शुरुआत योगा से करती हैं। जिसमें वह कई तरह के योग करती है साथ ही वह एरियल योग भी करती हैं। यह मेटाबॉलिज्म सिस्टम को सही रखता है, जिससे वेट लॉस में हेल्‍प मिलती है। साथ ही योग करने से आपकी बॉडी फ्लैक्सिबल होती है। एरियल योग को एंटी ग्रैविटी योगा भी कहा जाता है। एरियल योग करने के लिए सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। सिल्क फैब्रिक के माध्‍यम से बॉडी को जमीन से कई फुट ऊपर बांधा जाता है जिससे बॉडी हवा में होता है। हवा में रहते हुए योग करना ही एरियल योग कहलाता है

हूला हूप्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) onDec 12, 2016 at 11:48pm PST

वेट लॉस के लिए हुमा कुरैशी जिम में हार्ड वर्कआउट करती हैं। उसकी एक्‍सरसाइज रूटीन में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से लेकर वेट ट्रेनिंग और पिलेट्स और रनिंग भी शामिल है। साथ ही वह हुला हुप्‍प भी करती है। हूला हूप्स एक्सरसाइज की हेल्‍प से कमर को पतला और खुद को फिट रखा जा सकता है। कम समय में की जाने वाली यह एक्सरसाइज बॉडी को हेल्‍दी रखती है। इसे रोजाना केवल 10 मिनट करना भी काफी होता है।

पिलाटेस

 

 

 

View this post on Instagram

Working those abs with the #AbDolly @vilayathusain #core #strength #stability #form #abs #work #prep

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) onMay 3, 2018 at 3:43am PDT

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) onDec 17, 2018 at 12:21am PST

हुमा कुरैशी खुद को फिट रखने के लिए पिलाटेस करती हैं। ये एक ऐसी एक्‍सरसाइज है जो फिजिकल स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और बॉडी को इंप्रूव करने में हेल्‍प करती है। योग में जहां बॉडी के साथ जॉइंट को भी फ्लेक्सिबल बनाने की कोशिश की जाती है, वही पिलाटेस में मसल्स को मजबूत करने पर फोकस किया जाता है। कई बार महिलाओं के पेट का आकार बॉडी के अन्‍य अंगों की तुलना में ज्‍यादा होता है जिससे आपकी बॉडी बेडौल लगने लगती है। अगर आप भी बैली फैट कम करना चाहती हैं तो पिलाटेस एक्‍सरसाइज से बेहतर आपके लिए कोई और एक्‍सरसाइज हो ही नहीं सकती है।

 

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 चीजों से बॉडी के सारे टॉक्सिन 1 हफ्ते में होंगे बाहर और आप पाएंगी पतली कमर

डिटॉक्‍स डाइट

 

 

 

View this post on Instagram

Starting the #28daycleanse from tomorrow.. NO to all the bad stuff.. YES to good healthy food , YES to workout , YES to laughter , YES to positivity.. I'm posting this here so I don't fall off the wagon and stay motivated in my journey .. Setting new goals to be healthier and happier .. The weighing scale is not a measure of your worth! #happygirlsaretheprettiest #happygirlsarethefittest 💪💪 Will share the food plan everyday + pics 🙏🙏😘😘@senkaisean

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) onMar 26, 2017 at 8:32am PDT

हुमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने 28 दिन की डिटॉक्स डाइट की बहुत सारी फोटेज भी शेयर की हैं। जिसमें उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है किकि चीनी, सोडा, और ग्लूटेन जैसी चीजों छोड़नी होगी और हर दिन अपनी डाइट को हेल्दी मील के साथ शुरू करना होगा। जो कोई भी वेट लॉस करना चाहता है वो मेरी इस डाइट को फॉलो कर सकता है।

अगर आप भी हुमा कुरैशी की तरह खुद को फिट रखन चाहती हैं तो अपने रूटीन में इन एक्‍सरसाइज को शामिल कर सकती हैं।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।