herzindagi
bharti singh fitness ()

भारती सिंह ने खतरों के खिलाड़ी शो के लिए घटाया 10 किलो वेट, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट

भारती ने तो खतरों के खिलाड़ी शो के लिए करीब 9 से 10 किलो वजन भी घटा लिया है। ताकि वो बिना किसी दिक्कत के शो में खतरनाक स्टंट्स और टास्क खुद परफॉर्म कर सके।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-27, 17:54 IST

टीवी पर कॉमेडी करने वाली भारती सिंह को भला कौन नहीं जानता है। कुछ ही दिनों पहले उनकी शादी हुई जिससे उन्‍होंने काफी सुर्खिया बटोरी। इन दिनों भारती सिंह फिर से चर्चा में आ गईं हैं। जी हां टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 9 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस नए सीजन में कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ दिखाई देने वाली है। शो के लिए भारती कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही है। भारती ने तो इस शो के लिए करीब 9 से 10 किलो वजन भी घटा लिया है। ताकि वो बिना किसी दिक्कत के शो में खतरनाक स्टंट्स और टास्क खुद परफॉर्म कर सके।

लगभग हर कोई जानता था कि वह बेहद भारी भरकम थीं और इस शो के लिए कंटेस्‍टेंट का फिट रहना बेहद जरूरी है। इन दिनों न सिर्फ भारती बल्‍कि उनके पति दोनों ही लोग जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस शो में खतरनाक स्टंट्स और टास्क खुद परफॉर्म करने के लिए चर्बी घटाना बहुत जरूरी है इसलिए भारती किसी को यह कहने का मौका नहीं देना चाहती हैं कि उनके मोटापे की वजह से वह अपना टास्‍क हार गईं।

Read more: तो ये है शीना बजाज का परफेक्ट डाइट, रहती हैं जंक फ़ूड और मिठाई से दूर

bharti singh fitness ()

वजन कम करने के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत

भारती सिंह न सिर्फ एक्‍सरसाइज पर ध्‍यान दे रही हैं बल्‍कि स्ट्रिक्ट डाइट प्लान भी फॉलो कर रही हैं। वह दिन में कम से कम 2 घंटे के लिए जिम में एक्‍सरसाइज करती हैं। वहीं दूसरी तरफ भारती के पति हर्ष लिंबाचिया अपना वेट बढ़ाने में जुटे हुए हैं। दरअसल, हर्ष थोड़े दुबले-पतले हैं ऐसे में वो शो के मुश्किलों कामों के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं। बता दें कि दोनों की शादी पिछले साल ही दिसंबर में हुई थी। इनकी नजदीकियां कॉमेडी सर्कस के दौरान बढ़ी थी। जहां हर्ष बतौर राइटर काम कर रहे थे।

Read more: जानिए क्या-क्या होता है भारती सिंह के साथ उनके ससुराल में

bharti singh fitness ()

लल्‍ली के नाम से हुई फेमस

अमृतसर, पंजाब की रहने वाली भारती सिंह को असली पहचान कॉमेडी रियलटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'(2008) के चौथे सीजन से मिली थी। इस शो में के फाइनल में वे से सेकंड रनर अप रही थीं। इस शो में उन्होंने एक कैरेक्टर प्ले किया था, जिसका नाम था 'लल्ली'। इस कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। भारती डांसिंग रियलटी शो 'झलक दिखला जा-5' (2012) में अपने डांस से सभी का दिल जीत चुकी हैं। आखिरी बार वो कृष्णा अभिषेक के साथ 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में नजर आई थीं।

 



अर्जेंटीना में शूट होने वाले शो के इस सीजन में पुनीत पाठक, अविका गौर, विकास गुप्ता, अली गोनी, रिद्धिमा पंडित, श्रीसंत, शमिता शेट्टी और आदित्य नारायण भी नजर आएंगे। इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। अगर भारती अपना थोड़ा और वजन कम कर लेगी तो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के इस फैनी वीडियो में दिखने वाली भारती की तरह लगने लगेगी।

 

❤️❤️❤️Finally mera bhi transformation hogaya thanks to the #ShapingMagic function on @like_app_official 👏🏻👏🏻👏🏻😇😇🤗❤️❤️

जून 15, 2018 को 10:08अपराह्न PDT बजेको Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।