क्या आपने कभी खुद को कंप्यूटर के सामने एक लंबे स्ट्रेच के बाद आंखों को रगड़ते हुए पाया है? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं। औसत वयस्क अब दिन में आठ घंटे से अधिक समय तक किसी न किसी प्रकार की स्क्रीन को घूरते रहते हैं। स्क्रीन टाइम के बढ़ने से लोगों में धुंधले विजन, खुजली और आंखों से पानी आना, सिरदर्द, डबल विजन और आंखों के स्ट्रेन के अन्य लक्षणों में वृद्धि हुई है।,
जी हां, हम अपने दिन का अधिकांश भाग कंप्यूटर स्क्रीन के सामने, वर्ड डॉक्यूमेंट, एक्सेल शीट या यूट्यूब वीडियोज को देखते हुए बिताते हैं। यह सब करते हुए, हम अपनी बढ़ती हुई कमर, डल स्किन और ड्राई बालों के बारे में चिंता करते हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में हम अपने शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक, आंखों को भूल जाते हैं।
अत्यधिक थकावट से आंखों में खुजली करते हैं और वास्तव में एक लंबे दिन के अंत के बाद आंखों में ड्राईनेस को महसूस करते हैं। लेकिन आंखों की एक्सरसाइज करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है क्योंकि कमजोर या थकी हुई आंखों के कोई तत्काल लक्षण या संकेत दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन यदि आप चाहती हैं भविष्य में आपकी आंखें हेल्दी रहें, तो हमारा सुझाव है कि आप जितनी बार संभव हो इनका अभ्यास करें।
ऐसा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक आंखों के योग करना है। आंखों के लिए योग एक निश्चित प्रकार की आंखों की कसरत है, जिसे दिन के किसी भी समय किया जा सकता है, आपको बस कुछ मिनटों की जरूरत है। इन योगासन के बारे में हमें योग गुरू नेहा जी बता रही हैं। योगा गुरु नेहा, द योग गुरु तथा वुमेन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन (ट्रस्ट) की संस्थापक हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ये '10 एक्सरसाइज' रोजाना करेंगी तो आंखें रहेंगी हेल्दी
इसे जरूर पढ़ें:आंखों को सुंदर और हेल्दी बनाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन
इन 5 योगासन को करके आप भी अपनी आंखों को हेल्दी रख सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com & Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।