आजकल की लाइफस्टाइल के चलते मोटापा एक आम समस्या बन गई है। जिससे ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं, खासतौर पर पेट की बढ़ती चर्बी तो लगभग हर महिला के लिए परेशानी का सबब है। क्योंकि इसे कम करना बहुत ही मुश्किल होता है। शरीर की बढ़ी हुई चर्बी से न केवल आपकी पर्सनैलिटी कम करती है, बल्कि कई तरह की बीमारियों का भी कारण बनती है। मोटापे से आप डायबिटीज, हार्ट डिजीज, अर्थराइटिस, पेट की कई प्रॉब्लम्स के शिकार हो सकती है। साथ ही मोटापे के कारण आपको हमेशा आलसी व थका हुआ महसूस होता है, जिसका आपका मन किसी काम में नहीं लगता है। इसके अलावा पेट की बढ़ी हुई चर्बी के कारण आप अपनी पसंद की ड्रेसेस भी नहीं पहन सकती हैं।
मगर, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि International Yoga Day के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बता रहे है जिससे न केवल आपकी पेट की चर्बी कम होगी बल्कि आपका शरीर भी पूरी तरह से फिट रहेगा। आइए जानें कौन से है ये 3 योगासन और इसे कैसे करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: रोजाना करेंगी ये 2 प्राणायाम तो वजन होगा कम और स्किन करेगी ग्लो
हर महिला चाहती हैं कि उसका पेट फ्लैट हो। लेकिन पेट की चर्बी को कम करना किसी टास्क से कम नहीं है। लेकिन रोजाना पादहस्तासन करना इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है। यह आसन पेट के पास जमा चर्बी को कम करने में हेल्प करता है। पादहस्तासन का नाम दो शब्दों पद और हस्त के मेल से बना है। पद का मतलब पैर या हस्त का मतलब हाथ है। इस आसन को करने से दिल से संबंधित बीमारियों को खत्म किया जा सकता है और हेल्थ भी अच्छी रहती है। पादहस्तासन करने से क्या सच में पेट की चर्बी कम होती है। इस बारे में हमने स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र की आयुर्वेदिक डॉक्टर दुर्गा अरुंद से बात की तब उन्होंने हमें बताया कि ''पादहस्तासन रेगुलर करने से आप 1 महीने में ही अपने पेट की चर्बी को कम कर सकती हैं।''
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में International Yoga Day के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी पादहस्तासन करने की सलाह दी थी और इससे जुड़ा ट्वीट अपने अकाउंट पर किया था।
Do you practice Padahastasana?
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
If not, know more about it and the numerous advantages of this Asana. #YogaDay2019 pic.twitter.com/tPdSgTVmZ0
यूं तो योग की हर क्रिया बहुत अच्छी होती है, लेकिन बात जब कपालभाती प्राणायाम की होती है तो इसे जीवन की संजीवनी कहा जाता है। योग के आसनों में यह सबसे कारगर प्राणायाम माना जाता है। इसे करने से भी आप अपना पेट का फैट तेजी से कम कर सकती हैं। ग्लोबल लिडिग होलिस्टिक के हेल्थ गुरु और कॉर्पोरेट लाइफ कोच, डॉक्टर मिकी मेहता का कहना है कि ''रेगलुर प्राणायाम करने से आपके पेडू के हिस्से दुरुस्त होते हैं और वजन कम करने में हेल्प मिलती है। ऑक्सीजन के स्थानांतरण को होने दें और इसे आत्म-अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है। इससे मोटापे में काफी कमी आती है।''
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें: इन 10 फायदों के लिए महिलाओं को रोजाना 10 मिनट करना चाहिए 'अनुलोम-विलोम'
शिल्पा शेट्टी को फिटनेस फ्रीक माना जाता है। वह फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ योग करना भी बहुत पसंद करती हैं। वह अपने फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करने के लिए अपनी योग की फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें कुछ चुनौतीपूर्ण योग जैसे परिवृत्त पार्श्वकोणासन और प्रसारित पादोत्तासन कर रही थी। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ''परिवृत्त पार्श्वकोणासन या रिवाइज्ड साइड एंगल पोज के कई फायदे हैं, ये चेस्ट, पीठ, क्वाड्रिसेप्स और काफ मसल्स को मजबूत करता है, डाइजेशन में सुधार, कब्ज की समस्या को दूर और आपको फ्लैट टमी पाने में हेल्प करता हैं। इसके अलावा ये ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और सांस लेने की समस्याओं को भी दूर करने में हेल्प करता है।''
View this post on Instagram
आप भी रोजाना इन 3 योगासन को करके पेट की चर्बी को तेजी से कम कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।