herzindagi
lower back pain

पीठ दर्द से परेशान है तो घर पर करें ये 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज

अगर आप पीठ या गर्दन के दर्द से परेशान हैं, तो रुजुता दिवेकर के बताए कुछ स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज को रोजाना जरूर करें।   
Editorial
Updated:- 2021-08-11, 13:40 IST

महामारी के बीच वर्क फ्रॉम होम के साथ, कई स्वास्थ्य समस्याएं चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक सामने आई हैं या इससे भी बदतर हो गई हैं। पूरे दिन लैपटॉप पर बैठे रहने वालों को स्क्रीन से सिरदर्द, वजन बढ़ने, पीठ और गर्दन में दर्द आदि का अनुभव हो रहा है। इन दर्दों से निपटने के लिए जो आपके दैनिक कामकाज में बहुत बड़ी बाधा बन सकते हैं, सेलिब्रिटी वेलनेस एक्‍सपर्ट रुजुता दिवेकर ने 3 स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज शेयर की हैं। यह स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज दर्द को काफी हद तक मदद कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar)

अपने इंस्टाग्राम के माध्‍यम से रुजुता दिवेकर अपने फैन्‍स के साथ न केवल पोषण संबंधी टिप्स शेयर करती हैं बल्कि कुछ एक्‍सरसाइज और स्ट्रेचिंग भी बताती हैं। यह हम में से कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने पीठ और गर्दन में दर्द को दूर करने वाली स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज शेयर की हैं। अगर आप भी दर्द से परेशान हैं तो आसानी से इन एक्‍सरसाइज को घर पर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कमर दर्द का इलाज दवा से नहीं एक्‍सपर्ट की इन 5 एक्‍सरसाइज से करें और मोटापा भी घटाएं

एक्‍सरसाइज नंबर-1

back exericse number

  • सबसे पहले अपनी कोहनी बढ़ाएं और उंगलियों को लॉक करें।
  • फिर चेयर पर बैठते हुए हथेलियों को बाहर छत की ओर मोड़ें।
  • इससे आपको हाथों और पीठ में स्‍ट्रेच महसूस होगा।
  • फिर नॉर्मल पोजीशन में वापस आ जाएं।

एक्‍सरसाइज नंबर-2

back exercise rujuta

  • एक चेयर पर बॉडी को आधा मोड़कर बैठें।
  • अपनी चेस्‍ट को उठाएं।
  • कंधों के ब्‍लेड को एक साथ निचोड़ें।
  • पेट के निचले हिस्से से चेयर की ओर बढ़ना शुरू करें।
  • फिर पुरानी पोजीशन में वापस आ जाएं।

एक्‍सरसाइज नंबर-3

back exercise by rujuta

  • हथेलियों को चेयर के दोनों ओर रखें।
  • उंगलियों को ऊपर उठाएं।
  • अपनी गर्दन को हिलाएं ताकि आप अपने कूल्हों को ऊपर उठा सकें।
  • अपनी बाहों को ऊपर उठाएं और अपनी कोहनी बढ़ाएं।
  • आगे की ओर देखो।

स्ट्रेचिंग के फायदे

इन स्ट्रेचिंग के कई फायदे हैं।

  • लचीलापन बढ़ता है।
  • वे आपके मूवमेंट रेंज को बढ़ाती है।
  • आपका ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बेहतर होता है।
  • पोश्चर बेहतर हो जाता है।
  • पीठ दर्द को रोकती है और गर्दन दर्द से राहत मिलती है।
  • तनाव से राहत पाने में बहुत मददगार होती है।

इसे जरूर पढ़ें:Back pain ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अब भगाइये इसे

शरीर को एक्टिव और दिमाग को शांत रखने के लिए बैठने के हर आधे घंटे के बाद 3 मिनट तक खड़े रहें। इन स्ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज को रोजाना करें। आपको कुछ ही दिनों में खुद में बदलाव महसूस होगा।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Article & Image Credit: Rujuta (@Instagram)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।