योगा करते समय पहनें इस तरह की पैन्ट्स, कम्फर्टेबल करेंगी महसूस

एक्सरसाइज चाहे कैसी भी हो, आपको कपड़ों का चुनाव बॉडी टाइप को देखकर करना चाहिए और केवल वही कपड़े खरीदने चाहिए जिसमें आपका शरीर आरामदायक महसूस कर पाए।

yoga pants you must have in your wardrobe in hindi

आजकल सेहतमंद रहने के लिए हम सभी कोई न कोई एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। इन सब में ज्यादातर योगा करना हम सभी को काफी पसंद होता है। वहीं योगा करते समय हम आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह की पैन्ट्स को खरीदते हैं। हालांकि ये सही भी है, लेकिन योगा करने के लिए कई तरह की पैन्ट्स होती हैं जो शायद ही कोई जानता है।

योगा करने से मन और दिमाग में शांति बनी रहती हैं और आपके जीवन पर भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं योगा करने के लिए पैन्ट्स के कुछ डिजाइंस ताकि आप एक्सरसाइज करते समय आरामदायक महसूस करें।

स्ट्रीमलाइन्ड स्ट्रैट पैन्ट्स

Streamlined Yoga Pants

स्ट्रीमलाइन्ड स्ट्रैट पैन्ट्स का डिजाइन बहुत सिंपल सा होता है। वहीं यह लगभग हर तरह की बॉडी शेप पर आसानी से फिट हो जाती है। बता दें कि ये वैसे तो बॉडी फिटेड होती है, लेकिन पैरों तक जाते-जाते इसकी लेंथ स्ट्रैट हो जाती है। ज्यादातर ये प्लस साइज बॉडी शेप के लिए बेस्ट होता है और उन्हें पतला लुक देने में मदद करता है। इस तरह के डिजाइन और मटेरियल के बावजूद इन पैन्ट्स में आप आसानी से योगा करते समय आरामदायक महसूस कर पाएंगी। इसे पहनकर आप हाथों से लेकर पैरों तक की योगा आराम से कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :जेंडर-न्यूट्रल हैं जीन्स को स्टाइल करने के ये कूल और आसान तरीके

फुल लेंथ योगा पैन्ट्स

Full Length Yoga Pants

फुल लेंथ वाली योगा पैन्ट्स न जाने कब से इस्तेमाल की जा रही है। इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े योग गुरु भी करते हैं। बता दें कि यह पैन्ट्स पैरों के एंकल के भी नीचे तक होती हैं। वहीं ये पैन्ट्स बॉडी को कवर करने के साथ-साथ आपकी बॉडी को सही तरीके से सपोर्ट देने में भी ये पैन्ट्स काफी मददगार होती है। इसे पहन कर आप हर तरह की मुश्किल से मुश्किल योगा आसानी से कर सकती हैं। साथ ही ये पैन्ट्स हर तरह की बॉडी टाइप पर खूबसूरत नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें :जेंडर-न्यूट्रल हैं जीन्स को स्टाइल करने के ये कूल और आसान तरीके

स्ट्राइप डिजाइन योग पैन्ट्स

Striped Yoga Pants

अगर आप स्टाइलिश कपड़े पहनने की शौकीन हैं तो इस तरह के डिजाइन की योगा पैन्ट्स आप खरीद सकती हैं। हालांकि ये काफी स्टाइलिश है, लेकिन इन पैन्ट्स का मटेरियल काफी फ्लेक्सिबल और स्किन फ्रेंडली है। इसे बनाने के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक की मदद से बनाया गया है। इसमें आपको कई तरह की स्ट्रिप्स में योगा पैन्ट्स आसानी से मिल जाएंगी, जो आपकी बॉडी को सही शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेगी। इसके अलावा आपको इन पैन्ट्स में पेट की तरफ काफी चौड़ा इलास्टिक बैंड मिल जाएगा, जो आपको बॉडी फिट लुक देने में मदद करेगा। वहीं बॉडी फिट होने के बावजूद भी इसका मटेरियल आपकी बॉडी मूवमेंट्स को रोकेगा नहीं।

अगर आपको योगा करने के लिए पैन्ट्स के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Elleven

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • योगा करते समय किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

    योगा करते समय आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए ताकि आपकी बॉडी आसानी से एक्सरसाइज या योगा कर पाए।