Gender Fluid : जेंडर न्यूट्रल हैं को-ऑर्ड सेट के लेटेस्ट डिजाइंस, इस तरह से करें स्टाइल

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले आपको उसके डिजाइन और अपनी बॉडी शेप का खास ख्याल रखना चाहिए। इस तरह से आपका लुक बेहद आकर्षक नजर आएगा।

gender neutral designs of co ord set in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं।वहीं आजकल जेंडर-न्यूट्रल फैशन काफी चलन में है। हालांकि फैशन की कोई एक परिभाषा नहीं होती है। हर व्यक्ति के लिए फैशन की परिभाषा अलग हो सकती है। जेंडर-फ्लूइड या जेंडर-न्यूट्रल एक शब्द नहीं है बल्कि इसका मतलब यह होता है कि ऐसे चीजें जो हर जेंडर का व्यक्ति आसानी से स्टाइल कर सकता है। सोशल मीडिया पर आपको इस तरह के काफी लुक्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह की ड्रेसिंग को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।

आजकल को-ऑर्ड सेट का चलन काफी बढ़ गया है और इसे काफी तरह से हम सभी स्टाइल करते भी नजर आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे को-ऑर्ड सेट के डिजाइंस, जिसे आप किसी भी अवसर या रोजाना के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

printed co ord set

प्रिंट में आपको कई तरह के को-ऑर्ड सेट आसानी से मिल जाएंगे। इसमें ज्यादातर ओवरसाइज डिजाइन के को-ऑर्ड सेट देखने में काफी कूल लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह का मिलता-जुलता को-ऑर्ड सेट आपको मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप स्लिंग बैग को साथ में स्टाइल कर सकती हैं। हूप इयररिंग्स को स्टाइल कर आप लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Gender Fluid : जेंडर-न्यूट्रल हैं जीन्स को स्टाइल करने के ये कूल और आसान तरीके

सेमी-फॉर्मल लुक

semi forml co ord set

अगर आप को-ऑर्ड सेट में स्टाइलिश डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरीके का सेमी-फॉर्मल लुक आप पर बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का 3 पीस को-ऑर्ड सेट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत को-ऑर्ड सेट को डिजाइनर Deme द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही हाई हील्स पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :जेंडर-फ्लूइड हैं ये ओवरसाइज्ड आउटफिट्स, जानें कैसे करें स्टाइल

डेनिम ऑन डेनिम को-ऑर्ड सेट

denim on denim co ord set

डेनिम ऑन डेनिम लुक तो एवरग्रीन चलन में रहता है। वहीं आजकल डेनिम ऑन डेनिम को मोनोक्रोम लुक में भी स्टाइल किया जा रहा है। इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं या एक ही कलर और डेनिम मटेरियल को आप को-ऑर्ड सेट बनाकर पहन सकती हैं। इसमें आपको बॉडी फिटेड से लेकर ओवरसाइज में भी काफी डिजाइन मिल जाएंगे।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप हील्स या लोफ़र स्टाइल शूज को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको जेंडर-न्यूट्रल को-ऑर्ड सेट के डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HerZindagi Pride Month:LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारेLGBTQIA Pride Monthपेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP