बदलते फैशन ट्रेंड के हिसाब से हमारी वार्डरोब भी अपग्रेड हो रही है। वैसे तो फैशन की कोई एक परिभाषा नहीं होती है। हर व्यक्ति के लिए फैशन की परिभाषा अलग जो सकती है। आजकल जेंडर-फ्लूइड क्लोथिंग शब्द को आपने कई बार सुना होगा। इसका मतलब होता है कि ऐसे कपड़े जो हर जेंडर का व्यक्ति पहन सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आपको इस तरह के काफी लुक्स देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की ड्रेसिंग को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं हर जेंडर का व्यक्ति जीन्स पहनना पसंद करता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं जीन्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और स्टाइलिश।
टी-शर्ट के लिए
वैसे तो आपको मार्केट में को तरह की जीन्स के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं टी-शर्ट के साथ आप बैगी जीन्स, रिप्ड जीन्स या प्लेन जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ग्राफ़िक टी-शर्ट या प्लेन टी-शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बालों के लिए मेसी स्टाइल का हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही पैरों में आप स्नीकर शूज पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :जेंडर-फ्लूइड हैं ये ओवरसाइज्ड आउटफिट्स, जानें कैसे करें स्टाइल
शर्ट के साथ करें स्टाइल
एक बेसिक प्लेन शर्ट को आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि शर्ट को आप रिप्ड जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इसके लिए आप अपने से बड़े यानी ओवरसाइज शर्ट को पहनें। शर्ट के मटेरियल की बात करें तो आप कॉटन या साटन फैब्रिक को चुन सकती हैं।
HZ Tip :इस तरह के लुक के साथ आपगोल्डन कलरकि चैन स्टाइल नेकपीस को पहन सकती हैं। साथ ही नो मेकअप लुक के साथ अपने लुक को आकर्षक बनाएं।इसे भी पढ़ें :Pride Month: जेंडर न्यूट्रल लुक के लिए इन हेयर कट को करें ट्राई
डेनिम ऑन डेनिम लुक
डेनिम ऑन डेनिम लुक तो एवरग्रीन चलन में रहता है। वहीं जेंडर-न्यूट्रल की बात करें तो आप टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट को पहन सकती हैं। साथ ही चाहे तो आप डेनिम शर्ट के साथ रिप्ड जीन्स को पहन सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप हील्स या लोफ़र स्टाइल शूज को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए सिंपल स्टाइल का हेयर लुक चुनें।
अगर आपको जीन्स को स्टाइल करने के ये आसान तरीके पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi Pride Month:LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारेLGBTQIA Pride Monthपेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों