शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इस वेडिंग सीजन जिनकी शादी है, उन सभी ने अपनी शॉपिंग लिस्ट अब तक जरूर तैयार कर ली होगी। खासतौर पर होने वाली दुल्हन ने अपनी शादी के हर फंक्शन के लिए डिफ्रेंट लुक की तलाश भी शुरू कर दी होगी। ऐसे में हम आपकी इस तलाश में थोड़ी मदद कर सकते हैं। फेमस टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता के लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स आपको वेडिंग शॉपिंग के लिए बहुत अच्छे आइडिया दे सकते हैं।
तो चलिए हम आपको रिसेप्शन से लेकर वडिंग फंक्शन तक के लिए टीना दत्ता के कुछ लुक्स की झलक दिखाते हैं। आप भी टीना के इन लुक्स को आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता से लें लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रैप करने की 5 टिप्स
कॉकटेल लुक
अगर आप अपनी शादी के कॉकटेल पार्टी में सैसी और क्लासी दिखना चाहती हैं तो आपको टीना दत्ता की तरह ब्लैक शिमरी ए-लाइन साइड स्लिट गाउन को चुनना चाहिए। अगर आप टीना की तरह बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप बैकलेस या डीप बैक डिजाइन गउन का चुनाव भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह के डिजाइनर गाउन आपको बाजार में किसी अच्छी फैशन स्टोरी में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में लहंगा है पहनना तो टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशनमेहंदी लुक
अगर आप अपने मेहंदी के फंक्शन के लिए सुंदर से लहंगे की तलाश में हैं तो आपको एक बार टीना दत्ता की यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए। टीना ने इस तस्वीर में मॉडर्न डे इंडियन एथनिक आउटफिट्स में डील करने वाले ब्रांड Arezu का डिजाइनर लहंगा-चोली पहना है। टीना का लहंगा मरून कलर का है, वहीं दुपट्टा पीले रंग का है। आप भी टीना के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
रिसेप्शन लुक
फेमस फैशन लेबल 'कलकी फैशन' के डिजाइनर ग्रे कलर के लहंगे में टीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। टीना के इस लुक को आप अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए चुन सकती हैं। टीना के लहंगे पर सिल्वर थ्रेड से शानदार और बारीक कढ़ाई की गई है, जो उनके लहंगे को हैवी लुक दे रही है। किसी अच्छे लोक फैशन डिजाइनर से आप भी इस तरह का लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं।
बैचलर पार्टी लुक
अपनी बैचलर पार्टी के लिए आप टीना दत्ता के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तस्वीर में टीना ने फैशन डिजाइनर अश्वनी रेड्डी द्वारा डिजाइन किया हुआ सिल्क क्रॉप टॉप मैचिंग स्कर्ट के साथ पहना है।
इस ड्रेस के साथ टीना ने एक खूबसूरत बेल्ट भी क्लब की है, जो उनके इस लुक और भी यूनीक बना रही है। टीना के इस लुक को बेहद आसानी से आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
ब्राइडल लुक
अपने ब्राइडल लुक के लिए आप टीना की इस तस्वीर को देख कर थोड़ा आइडिया ले सकती हैं। आजकल लाल और मेरून कलर की जगह पीच और पाउडर पिंक कलर के ब्राइडल लहंगे काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही लहंगे पर हैवी गोल्डन कुंदन वर्क भी काफी ट्रेंड में है। आप भी अपने वेडिंग लुक के लिए इन रंगों के लहंगे चुन सकती हैं।
यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें । इसी तरह और भी फैशन टिप्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों