Raksha Bandhan 2020: ये 6 फैशन टिप्स अपनाके अपनी राखी स्पेशल ड्रेस को बनाएं स्टाइलिश

Raksha Bandhan 2020: अगर आप राखी के लिए कोई अच्छा लुक तलाश रही हैं तो ये 6 फैशन टिप्स अपना कर राखी स्पेशल ड्रेस को बनाएं स्टाइलिश।

 

rakshabandhan dress article

भाई-बहन के प्यार का त्योहार है रक्षाबंधन। रक्षाबंधन पर अपने भाई को स्पेशल फील कराने के साथ-साथ आप इस दिन खुद को भी ट्रीट दे सकती हैं। रक्षाबंधन के दिन आप अपने एथनिक वियर में दिखें स्पेशल, इसके लिए आप कुछ कारगर टिप्स अपना सकती हैं।जरूरी नहीं कि इसके लिए आप बहुत मंहगी ड्रेस खरीदें। 3 अगस्त 2020 को राखी का त्योहार मनाया जाएगा और इस दिन अगर आप भी अपने लुक में थोड़ा बदलाव लाकर अपनी राखी को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

rakshabandhan dress inside

ब्राइट कलर की ड्रेस पहनें या फिर अपनी वेडिंग ड्रेस को राखी के हिसाब से री-वर्क कर लें। आइए जानें फैशन एक्सपर्ट्स के बताए कुछ तरीके, जिनके जरिए इस रक्षाबंधन पर आप अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं-

  • ब्राइट कलर्स जैसे कि रॉयल ब्लू, डार्क मरून, रेड, पेरट ग्रीन, फुशिया पिंक जैसे कलर्स इस समय में काफी अच्छे लगेंगे। इस कलर की साड़ी, सूट या लंहगा आप पर काफी फबेगा।
  • ब्लिंग कुर्ता और बंधनी दुपट्टे के साथ चूड़ीदार आपको यूनीक लुक देगा। इसके साथ झुमकी इयरिंग्स और हल्का मेकअप पूरी तरह मुफीद लगेगा। इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो ब्लिंग वाले टॉप के साथ एथनिक सिल्क शर्ट को पेयर करें। इसमें आप दुपट्टे का ऑप्शन भी रख सकती हैं।
  • वेस्टर्न फील के लिए एथनिक वियर में आप इक्कत वाला लंबा कुर्ता पहन सकती हैं। इसमें बड़े-बड़े झुमके और रस्टिक सिल्वर नेकपीस सूट करेगा।
  • अपने शादी के जोड़े को भी आप इस मौके पर इंटेलिजेंट तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन ब्लाउज को आप कंट्रास्ट कलर वाली प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इससे हैवी ब्लाउज परफेक्टली बैलेंस हो जाएगा। अगर ब्लाउज कोरसेट है तो उसे जॉर्जेट या शिफॉन वाले हैवी बॉर्डर फैब्रिक के साथ पहना जा सकता है। इसे आप एक पार्टी क्लज के साथ पेयर कर सकती हैं।
  • शादी का दुपट्टा आप अपने सिंपल बॉर्डर वाले सूट के साथ पहन सकती हैं। इस लुक को आप एक क्लासिक वॉच और पार्टी क्लच के साथ कैरी कर सकती हैं। या फिर इस दुपट्टा छोटी ट्यूनिक और पलाजो पैंट्स के साथ पेयर किया जा सकता है।
  • लहंगा प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउज या कॉरसेट के साथ पहना जा सकता है। इसके साथ दुपट्टा बहुत कम एंब्रॉएड्री वाला होना चाहिए। इसके साथ ज्वैलरी भी कम पहनें और लुक को कंप्लीट बनाने के लिए पार्टी क्लच कैरी करें।

राखी का ये त्योहार स्पेशल बनाएं और अपने परिवार के साथ इसे सुरक्षित तरीके से मनाएं। यकीनन कोरोना वायरस के कारण इस त्योहार को मनाने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव आया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपके त्योहार की चमक फीकी हो गई है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP