Summer Perfect Hairstyle: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है। इस मौसम में ऑउटफिट सलेक्शन के बाद दूसरी समस्या हेयर स्टाइल को लेकर आती है। जबतक आप ऑउटफिट के संग कूल हेयर स्टाइल का तड़का नहीं लगाते हैं तब तक आपका लुक परफेक्ट नजर नहीं आता है। वहीं गर्मियों के मौसम में उमस भरी चिलचिलाती गर्मी और पसीने की वजह से बाल खोलना पॉसिबल नहीं होता है। ऐसे में अधिकतर लोग ऐसी हेयर स्टाइल का चुनाव करते हैं जिसमें बाल पूरी तरह बंधे रहें। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में कंफर्ट के साथ कूल और स्टाइलिश दिखना भी जरूरी होता है। ऐसे में आप गॉर्जियस हेयरस्टाइल लुक देकर परफेक्ट बैलेंस बना सकती हैं।
यदि आपको भी गर्मियों में हर दिन अपनी हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूजन रहती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको यंग गर्ल्स कैज़ुअल आउटिंग, ऑफिस, कॉलेज हर जगह बना सकती हैं। इसमें पोनी से लेकर ब्रेड और बन सब तरह की हेयर स्टाइल लुक्स शामिल हैं। इन्हें आप अपने ऑउटफिट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। यकीनन गर्मी के मौसम में इन हेयर स्टाइल में आपका लुक हर दिन अट्रैक्टिव नजर आएगा।
रबर बैंड ट्विस्ट ब्रेड हेयर स्टाइल
गर्मियों के मौसम में आप रबर बैंड ट्विस्ट ब्रेड हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए आपको काफी सारी रबर बैंड की मदद लेनी होगी। इसके बाद आपको नार्मल पौनी बनानी है फिर रबर लेकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगाना है और बालों को बीच से लूज करते जाना है। ऐसे में आप सिंपल ब्रेड से खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल स्कर्ट और जींस के साथ कूल लुक देती है।
हाफ हेयर बन हेयर स्टाइल
आमतौर और अपने लोगों को गर्मियों के मौसम में बन हेयर स्टाइल लुक में जरूर देखा होगा। ऐसे में आप इसी में ट्विस्ट देकर हाफ हेयर करके उसी रबर बैंड से हाफ बन लुक दे सकती हैं साथ में कोई फंकी रबर बैंड ऊपर से लगा सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल आप ऑफिस से लेकर कॉलेज हर जगह बनाकर जा सकती हैं। यह हेयर स्टाइल ड्रेसेस और जींस के संग बेस्ट लुक देती हैं।
साइड फ्रेंच बन हेयर स्टाइल
यदि आप इस गर्मी के मौसम में अपने पार्टी लुक में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन देना चाहती हैं तो उसके लिए आप टीना दत्ता के जैसा फ्रेंच साइड बन लुक ट्राई कर सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल समर पार्टीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे आप शार्ट ड्रेस और गाउन के संग पेयर अप करें। आप चाहे तो साइड में टेल पर बीड्स भी लगा सकती हैं। इसको बनाने के लिए आपको फ्रेंच ब्रेड को साइड से बनाना है और सभी बालों को फोल्ड करते हुए पिन की मदद से सेट कर देना है। इसके बाद फ्रिंट में कई सारी छोटी-छोटी फ्लिक्स भी निकाल देनी है। आपको इसको बनाने के लिए हो सकता है किसी की मदद लेनी पड़े, लेकिन बनने के बाद यह हेयर स्टाइल काफी स्मार्ट लगती है।
ये भी पढ़ें: Holi 2025 Special Hairstyle:इस तरह के हेयर स्टाइल बनाकर खेलें होली, नहीं टूटेंगे बाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/shutterstock/Instagram/tina dutta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों