Holi 2025 Special Hairstyle: इस तरह के हेयर स्टाइल बनाकर खेलें होली, नहीं टूटेंगे बाल

होली के मौके पर अगर आप नहीं चाहती कि आपके बाल खराब हो तो इसके लिए आप पहले से ही बालों को बांध कर रखें। इससे आपके बाल खीचेंगे भी नहीं साथ ही, उलझने की वजह से टूटेंगे नहीं।
image

होली का त्योहार हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बात आती है बालों के केयर करने की तो इसके लिए हम अक्सर हेयर मास्क, हेयर पैक या सीरम को सर्च करते हैं, ताकि बालों में केमिकल वाले कलर का असर न हो। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाल खराब हो ही जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई न कोई हमें खींचकर कलर लगाता है। इसमें सबसे ज्यादा हमारे बाल हाथों में आते हैं। ऐसे में आप कुछ ऐसे हेयर स्टाइल को बनाकर होली खेलें, जिससे आपके बाल खराब ही न हो। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को आप बनाकर होली खेल सकते हैं।

स्लीक ब्रेड हेयर स्टाइल करें क्रिएट

Braid hairstyle (2)

आप जब होली खेलने के लिए निकले तो उससे पहले अपने बालों को ऑयल से अच्छे से मसाज करें। इसके बाद बालों में स्लीक ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने में आपको सिर्फ 10 मिनट का टाइम लगेगा। इसके लिए आपको बालों को कॉम्ब करना है। इसके बाद ऊपर बाल करके पोनीटेल बनानी है। अब नीचे के बालों में ब्रेड को रेडी करना है। फिर इसे अच्छे से रबर बैंड से सीक्योर कर लेना है। इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के बाद आपके बालों के टूटने की समस्या कम हो जाएगी।

हाई बन करें क्रिएट

Bun hairstyle look

होली में बाल खुले रहते हैं, तो सबसे ज्यादा टूटते हैं। ऐसे में आप हाई बन को क्रिएट करें। इस तरह के हेयर स्टाइल से आपके बालों के टूटने की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही, आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए बालों में तेल या सीरम लगाएं। इसके बाद ऊपर की तरफ बालों को इकट्ठा करके बन बनाएं। पिन की मदद से इस बन को सेट करें। इसे बनाने में आपको 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। इस तरह से आपका बन रेडी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ब्रेड हेयर स्टाइल दिखेगा खूबसूरत अगर बालों में लगाएंगी ये परांदे, देखें डिजाइंस

डबल ब्रेड हेयर स्टाइल करें क्रिएट

Double hairstyle look

अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं और आपको डर है कि होली में खीचने की वजह से टूट जाएंगे, तो इसके लिए आप अपने बालों को दो पार्ट में बांटे और ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इसके बाद इसे पिन और रबर बैंड की मदद से सेट करें। इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं। साथ ही, बिखरे-बिखरे नजर नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें: अगर इस्तेमाल करेंगी ये एक्सेसरीज तो ब्रेड हेयर स्टाइल लगेगा और भी खूबसूरत

इस बार ट्राई करें ये हेयर स्टाइल। इससे आपको होली खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, आपको किसी से शिकायत भी नहीं होगी कि आपके बाल खींच गए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP