herzindagi
image

जान्हवी कपूर से लें हेयर स्टाइल आइडियाज, आपके लुक में लग जाएंगे चार चांद

अगर आप भी अपने आउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल नहीं कर पाती हैं, तो इससे आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से हेयर स्टाइल आइडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-13, 17:06 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी चाहे वेस्टर्न पहने चाहे ट्रेडिशनल उनके हर अंदाज फैंस को लुभाते हैं। ऐसे में अगर आप भी जाह्नवी कपूर के हर लुक्स पसंद करती हैं, तो आपको उनकी इन हेयर स्टाइल को जरूर कॉपी करना चाहिए। इन्हें ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं उन हेयर स्टाइल के बारे में। 

जाह्नवी कपूर से लें हेयरस्टाइल आईडिया 

आउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल कौन सी सही रहेगी इस बात को लेकर अधिकतर लड़कियां काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी अपने आउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल नहीं कर पाती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की इन हेयर स्टाइल से आईडिया ले सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आइडियाज आपको स्टाइलिश बनाएंगे।

खूबसूरत वेव के साथ सेट करें बाल

janhvi kapoor (2)

अगर आप वन पीस या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, तो आप जान्हवी की तरह अपने बालों को एक तरफ समेट कर खूबसूरत वेव के साथ डिजाइन कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। यह हेयरस्टाइल आपके पुरे लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगी। आप ये हेयर स्टाइल कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जा सकती हैं। आपको ऐसे देखकर आपका बॉयफ्रेंड भी खुश हो जाएगा।  

यह भी पढ़ें: Hairstyle Look: इस बार स्लीक नहीं, बाउंसी हेयर स्टाइल से बनाएं अपना लुक खास

मिडिल पार्टीशन के साथ करें पोनी

pony

इसके अलावा आप मिडिल पार्टीशन के साथ पोनी कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आप जीन्स- टॉप, हूडी या फिर फॉर्मल ड्रेस के साथ भी कर सकती हैं। यही नहीं आप अगर चाहें तो इस हेयर स्टाइल को जिम में जाने से पहले कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल ना सिर्फ आपको सुन्दर दिखाएगी साथ ही आपके आउटफिट को कंप्लीट करने में मदद करेगी। 

हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल

janhvi

इसके अलावा आप हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल भी कर सकती हैं, इसमें आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी साथ ही आप अपना यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। जान्हवी की तरह आप ये हेयर स्टाइल एथनिक ड्रेस के साथ या फिर फुल डेनिम ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को कर आप भीड़ से अलग नजर आ सकती हैं।

मिडिल ब्रेड हेयर स्टाइल

bread

मिडिल पार्टीशन के साथ इस तरह बालों को गूंथ कर आप मिडिल ब्रेड हेयर स्टाइल कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको देखकर हर कोई हैरान हो जायेगा, क्योंकि ये आपके लुक को हटकर दिखने में मदद करेंगी। ये सभी क्लासिक हेयर स्टाइल आईडिया आपके लुक को बेहतर बनाने में काम आएगी।  

यह भी पढ़ें: Hairstyle For Short Hair: शॉर्ट हेयर में भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये 4 यूनिक हेयर स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Instagram/janhvi kapoor

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।