herzindagi
image

ऑफिस पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए ये हेयर स्टाइल करें क्रिएट

अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट के हिसाब से इस तरह का हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-07, 21:56 IST

ऑफिस की पार्टी जहां आउटफिट बेस्ट होना चाहिए तो वहीं ज्वेलरी, मेकअप साथ ही आपका हेयर स्टाइल बेस्ट होना चाहिए। परफेक्ट हेयर स्टाइल आपके लुक खूबसूरत बनाने में मदद करता है। लेकिन, अगर आप ऑफिस की पार्टी में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं और इस हेयर स्टाइल करने के बाद आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

हाई बन

अगर आप ड्रेस वियर कर रही हैं तो आप इस तरह का हाई बन हेयर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल आप ऑफिस की पार्टी में क्लासी और एलीगेंट लुक पाने के लिए क्रिएट कर सकती हैं और इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के बाद आपका लुक बेहद ही अलग और अट्रैक्टिव नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • बालों को ऊपर की ओर ले जाएं।
  • इसके बाद हाई पोनीटेल बनाएं।
  • इसके बाद इन्हें ट्विस्ट करते हुए बन का शेप दें
  • फिर इसके बाद बालों को पिन या रबर बैंड से सिक्योर कर लें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anushka Sen (@anushkasen0408)

 

ट्विस्टेड पोनीटेल

अगर आपको बालों को खुला रखना पसंद हैं और अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं तो आप इस तरह का ट्विस्टेड पोनीटेल हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल जहां देखने में खूबसूरत लगता है तो वहीं साड़ी के साथ ही इस तरह के हेयर स्टाइल में आपक काफी अट्रैक्टिव भी नजर आता है।

इस तरह बनाएं हेयर स्टाइल

  • पहले बालों को अच्छी तरह कंघी कर लें।
  • इसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांट लें।
  • इसके बाद बालों को घुमाते हुए ट्विस्ट कर लें।
  • इसके बाद बालो को रबर या पिन की मदद से बांध लें।

इसे भी पढ़ें: 30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instgram/Anushka Sen

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।