आउटफिट कोई भी हो आजकल हर किसी के साथ ज्वेलरी स्टाइल करने का फैशन ट्रेंड में है। लड़कियां जींस टॉप, शॉर्ट ड्रेस, साड़ी, सूट यहां तक की शर्ट और ट्राउजर के साथ भी अलग-अलग डिजाइन के नेकपीस को स्टाइल करना पसंद करती हैं। इससे ड्रेस काफी सुंदर नजर आती है साथ ही आपका लुक भी क्लासी लगने लगता है।
लेकिन कई बार होता है कि, ज्वेलरी के कुछ डिजाइन हमें अच्छे लगते हैं फिर भी हम उन्हें पहन नहीं पाते। इसकी वजह कोई भी हो सकती है। ऐसे में आप उन्हें से मिलता जुलता डिजाइन अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। कुछ डिजाइन हैं जो काफी ट्रेंडी हैं और हर एक तरह की महिला पर अच्छे लगते हैं।
ऑक्सीडाइज्ड डबल लेयर नेकलेस
कई सारे ऐसे आउटफिट्स होते हैं जिनके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है। इस बार आप भी अपने ड्रेस के साथ इसे स्टाइल करें। इस तरह के ज्वेलरी डिजाइन प्लेन कलर ड्रेस के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। इसमें आप डबल लेयर नेकलेस या फिर सिंगल लेयर नेकलेस, रिंग, इयरिंग्स और बैंग्लस भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले और सिंपल दोनों तरीके के नेकलेस मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Jewellery Tips : अपनी प्लेन साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब
लॉन्ग झूमके
अगर आपको लुक सिंपल रखना है तो इसके लिए आप हैवी वर्क लॉन्ग झूमके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के झुमके अनारकली सूट और साड़ी के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। अगर आपका फेस कट लंबा है तो हैवी वर्क वाले झुमके आपके ऊपर काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आप कलर इयररिंग्स भी ले सकती हैं या फिर साड़ी के कलर कन्ट्रास के हिसाब से इन्हें स्टाइल कर सकती हैं।
चोकर नेकलेस
ज्वेलरी के आपको कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन इस चोकर डिजाइन (हैवी चोकर डिजाइन) को आप सिर्फ साड़ी के साथ स्टाइल करें तो ज्यादा अच्छा होगा। ये अलग-अलग कलर के पर्ल से तैयार किया जाता है इसमें जो आगे का डिजाइन होता है पर्ल का नहीं होता है। लेकिन पहनने के बाद ये काफी अच्छा लगता है आप इसे किसी भी फंक्शन या फिर ऑफिस पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Salwar Designs : अपने स्टाइल में चाहती हैं थोड़ा बदलाव तो प्लेन कुर्ती के साथ ट्राई करें ट्यूनिक सलवार के ये डिजाइंस
आप फंक्शन या फिर ड्रेस के हिसाब से भी अपने डिजाइन को सिलेक्ट कर सकती हैं। मार्केट और ऑनलाइन हर जगह ज्वेलरी की अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों