Heavy Choker Designs: दिवाली में स्टनिंग लुक पाने के लिए ट्राई करें ये हैवी चोकर डिजाइंस

अगर आपको हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो आप चोकर की यह डिजाइंस जरूर ट्राई करें। 

heavy choker design for ladies in diwali

दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व होता है। इस दिन सभी महिलाओं की यह चाहत होती है कि वह सबसे खास और खूबसूरत दिखें। जिसके लिए महिलाएं अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का ध्‍यान बड़ी बखूबी से रखती हैं। ऐसे में ज्वेलरी का काम महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। साथ ही इस बात में कोई दोराय नहीं है कि महिलाओं की सुंदरता को निखारने में भी ज्वेलरी का बहुत अहम किरदार होता है।

इन्हीं ज्‍वैलरी में हैवी चोकर ज्वेलरी आती है। ये देखने में बहुत स्‍टाइलिश लगती हैं। आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली में कुछ यूनिक और एलीगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप हैवी चोकर ज्‍वैलरी जरूर स्टाइल करें। इसलिए आज हम आपको हैवी चोकर के कुछ अलग अलग डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप हर लुक के साथ पहन सकती हैं।

राजसी चोकर ज्वेलरी

rajasi choker jewellery

अगर आपको हैवी चोकर पसंद है तो आप राजसी चोकर जरूर ट्राई करें। यह आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा। दिवाली में अगर आप लहंगा या साड़ी वियर कर रहीं, तो राजसी चोकर आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है। बाजार में आपको इसमें चार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लाइट मेकअप के साथ न्यूड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

गोल्डन चोकर ज्‍वैलरी

golden choker jewellery

अगर आप दिवाली में साड़ी कैरी कर रहीं हैं तो गोल्‍डन चोकर को आप स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बहुत क्लासी लगते हैं। आप इन्‍हें किसी फैमिली फंक्शन या फिर शादी पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। ये बाजार में आपको 500 से 650 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Celebs Jewellery Collection: वेडिंग सीजन में दिखना है सबसे अलग तो अंकिता लोखंडे की इन ज्वेलरी डिजाइंस को आज ही वॉडरोब में करें शामिल

पर्ल चोकर ज्‍वैलरी

pearl choker jewellery

यह चोकर डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है। आप इसे ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न आउटफिट में भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप दिवाली में कुछ इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो आपको पर्ल चोकर ज्‍वैलरी जरूर कैरी करनी चाहिए। इसके साथ आप हाई बन हेयर स्टाइल बनाएं इससे आपके लुक में और निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें: कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास

अन्‍य टिप्‍स

  • परफेक्ट लुक के लिए आपकी हेयर स्टाइल भी मायने रखता है। आप इसके साथ हाई बन या फिर मैसी बन बना सकती हैं।
  • अगर आप गोल्‍डन चोकर कैरी कर रही हैं, तो आप डार्क मेकअप करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP