आउटफिट के साथ लॉन्ग कोट को स्टाइल करते हुए इन चार टिप्स को करें फॉलो

विंटर में अपने आउटफिट के साथ हम अक्सर लॉन्ग कोट को स्टाइल करते हैं। हालांकि, एक परफेक्ट लुक पाने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
image

ठंड के मौसम में हम सभी खुद को ना केवल सर्द हवाओं से बचाना चाहती हैं, बल्कि साथ ही साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं। ऐसे में लॉन्ग कोट को अपने लुक का हिस्सा बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। यह न केवल आपको गर्म रखता है, बल्कि यह बेहद ही वर्सेटाइल भी है जो आपके किसी भी आउटफिट को एक डिफरेंट लुक देता हैं
चाहे आप किसी कैज़ुअल डे आउट के लिए तैयार हो रही हों या फिर बस अपने लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हों, लॉन्ग कोट किसी भी आउटफिट के साथ पहनने के लिए एकदम सही है। इसे आप कई अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।

एक कंफर्टेबल लुक के लिए आप जींस और टॉप के साथ पहन सकती हैं। वहीं, पार्टी लुक के लिए आप विंटर ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आउटफिट के साथ लॉन्ग कोट को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

जींस के साथ करें स्टाइल

Jeans with coat

अगर आप कैजुअल डे आउट के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आप जींस के साथ लॉन्ग कोट को स्टाइल कर सकती हैं। स्किनी या स्ट्रेट-लेग जींस के साथ आप लॉन्ग कोट पहन सकती हैं। यह एक ऐसा लुक है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रन्ड नहीं होता है। यह एक कैजुअल लुक है, जो आपके स्टाइल को और भी खास बनाता है। आप कैजुअल वाइब के लिए डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ चुनें। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्हें बूट्स में टक करें या फिर स्नीकर्स के साथ स्टाइल करें।

स्कार्फ भी करें स्टाइल

Scarf with coat

अगर आप अपने आउटफिट के साथ लॉन्ग कोट को पेयर कर रही हैं तो ऐसे में उसके साथ स्कार्फ पहनकर आप अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती है। आप इसे बस ऐसे ही पहन सकती हैं या फिर गर्दन के चारों ओर रैप भी किया जा सकता है। इससे आपको ठंड से बचने में भी मदद मिलती है और आपका लुक भी खास लगता है।

इसे भी पढ़ें: Velvet Jacket: विंटर कलेक्शन में रख सकती हैं वेलवेट जैकेट का ऑप्शन, नहीं लगेगी ठंड

क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक

Jeans with coat

अगर आप लॉन्ग कोट में एक स्लीक और क्लीन लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप मोनोक्रोम लुक कैरी करें। इसके लिए, आप अपने आउटफिट में एक ही कलर या न्यूट्रल पैलेट को चुन सकती हें। ब्लैक या ग्रे आउटफिट के ऊपर ब्लैक लॉन्ग कोट आपको एक चिक लुक देगा। आप एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स कैरी करके भी अपने लुक को खास बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Jacket Style Outfits: आपके विंटर वेडिंग लुक में जान डालेंगी ये कस्टमाइज्ड जैकेट्स, लहंगे से लेकर साड़ी के साथ कर सकते हैं स्टाइल

दें ओवरसाइज़्ड वाइब्स

Monocrome look

लॉन्ग कोट के साथ ओवरसाइज्ड वाइब्स को भी क्रिएट किया जा सकता है। खासतौर से, अगर आपका लॉन्ग कोट पहले से ही ओवरसाइज़्ड है, तो इसे आप लूज ट्राउज़र्स या बैगी जींस के साथ पहनें। जब आप ओवरसाइज्ड लुक कैरी कर रही हैं तो अपने ही साइज में ओवरसाइज्ड आउटफिट को चुनें। कभी भी एक साइज बड़ा आउटफिट ना लें। इससे आपका लुक अजीब लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP