ग्रे आउटफिट्स के साथ पहनें ये स्टाइलिश नेकलेस, देखें लेटेस्ट डिजाइंस 

अगर आपकी वार्डरोब में ग्रे आउटफिट्स की भरमार है तो आप अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए इन नेकलेस को वियर कर सकती हैं। 

Latest Necklace Designs For Grey Outfits

Necklace Designs For Grey Outfits: महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और अपने वार्डरोब में नए-नए आउटफिट्स शामिल कर सकती हैं। क्योंकि फैशन इंडस्ट्री में नए-नए आउटफिट्स या फिर ज्वेलरी के ट्रेंड आते रहते हैं। लेकिन कुछ एक्सेसरीज या फिर कलर ऐसे होते हैं जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है जैसे- ग्रे कलर, ब्लैक कलर, चोकर, नेकलेस आदि।

हालांकि, इन दिनों ग्रे आउटफिट्स का काफी क्रेज देखा जा रहा है, तो ऐसे में महिलाओं के लिए ग्रे गाउन से लेकर ग्रे साड़ी जैसे आउटफिट्स पहली प्राथमिकता रहते हैं। लेकिन खाली आउटफिट्स को वियर करना काफी नहीं है क्योंकि एक क्लासी लुक के लिए ड्रेस के साथ मेकअप, हेयरस्टाइल, ज्वेलरी भी एक अहम भूमिका निभाती हैं, खासकर चूड़ियां, सेट आदि।

लेकिन आजकल महिलाएं हर ड्रेस के साथ चोकर या फिर सिंपल माला पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी चोकर या फिर सेट ग्रे आउटफिट्स के साथ पहनना पसंद करती हैं, तो आप इस लेख में बताए गए नेकलेस के डिजाइन ले सकती हैं।

मोती माला-

Moti  Necklace

सिंपल ड्रेस के साथ मोती माला पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है और अगर आपके पास ग्रे आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं। आप माला वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। आपको बाजार से कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक ये हल्के नेकलेस डिजाइन्स आपके लिए हो सकते हैं सबसे बेस्ट

चोकर-

Chokar

आप ग्रे साड़ी के साथ चोकर वियर कर सकती हैं। क्योंकि साड़ी के साथ चोकर पहनना यकीनन आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। आपको मार्केट से कई तरह के चोकर के डिजाइन मिल जाएंगे जैसे- फैब्रिक चोकर डिजाइन, कुंदन चोकर, बेल्ट चोकर आदि। लेकिन बेहतर होगा कि आप अपने आउफिट्स के हिसाब से अपने सेट या फिर चोकर का चुनाव करें जैसे- अगर आप सूट पहन रही हैं, तो यकीनन आपके लिए कुंदन का चोकर बेहतर होगा।

लॉन्ग माला-

Long necklace

आप ग्रे आउटफिट्स के साथ लॉन्ग माला भी वियर कर सकती हैं। हालांकि, लॉन्ग माला पहनने का फैशन नया नहीं है क्योंकि इस नेकलेस का फैशन 70 के दशक से चला आ रहा है। लेकिन इन दिनों इसका फैशन काफी बढ़ गया है। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल दोनों के लिए अलग-अलग तरह के चोकर डिजाइन्स मार्केट में देखने को मिलते हैं। आप इसे अपनी बजट के हिसाब के खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-नेकपीस पहनने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, मिलेगा स्टेटमेंट लुक

सफेद चोकर-

White necklace

आप ग्रे ड्रेस के साथ कोई कलरफुल चोकर न पहनकर सफेद चोकर को सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि सफेद चोकर न सिर्फ आपकी ड्रेस की शोभा बढ़ाने का काम करेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। इस चोकर में आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही आउटफिट के हिसाब से मिल जाएंगे। इसे आप हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। (वेस्टर्न वियर के साथ चोकर को कुछ इस तरह करें स्टाइल)

तो ये थे कुछ नेकलेस डिजाइन्स, जिन्हें आप ग्रे ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik, Instagram and Amazon)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP