Jacket Style Outfits: आपके विंटर वेडिंग लुक में जान डालेंगी ये कस्टमाइज्ड जैकेट्स, लहंगे से लेकर साड़ी के साथ कर सकते हैं स्टाइल

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर नए डिजाइंस तक के लिए काफी स्टाइलिश चीजें देखने को मिल जाएंगे।
image

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं शादियों का दौर शुरू हो चुका है और इस दौरान हम और आप स्टाइलिश दिखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सर्दी के मौसम में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम ठंड में बीमार भी हो जाते हैं।
ऐसे में हम स्टाइलिश दिखने के लिए किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ में जैकेट को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं जैकेट के स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन जैकेट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

पेप्लम स्टाइल जैकेट

peplum jacket

पेप्लम स्टाइल आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपको लटकते पेट को कवर करना है तो इस तरह का फ्लेयर वाला जैकेट स्टाइल टॉप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आपको मिरर वर्क में काफी तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

ब्लेजर स्टाइल जैकेट

jacket style outfit

साड़ी या लहंगे में पॉवर लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लेजर स्टाइल जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के जैकेट को आप न केवल साड़ी और लहंगे बल्कि कुर्ती के साथ में भी पहनें जा सकते हैं। लुक में जान डालने की बात करें तो आप ब्लेजर में चेक डिजाइन को चुन सकती हैं।

जयपुरी स्टाइल जैकेट

jaipuri jacket style outfit

कलरफुल डिजाइन की जैकेट में आपको जयपुरी डिजाइन में काफी तरह की स्टाइलिश लुक देने वाले जैकेट देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की वर्क वाली जैकेट को आप प्लेन साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। वहीं लुक में जान डालने के लिए कमर पर बेल्ट को स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Gotta Work Lehenga: फैशन ट्रेंड को करें फॉलो और स्टाइल करें गोटा वर्क लहंगा, शादी मे लुक लगेगा अच्छा

अगर आपको स्टाइलिश जैकेट स्टाइल आउटफिट्स की नई डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: suratikart, fabfunda, g3fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP