Velvet Jacket: विंटर कलेक्शन में रख सकती हैं वेलवेट जैकेट का ऑप्शन, नहीं लगेगी ठंड

सर्दियों में सबसे ज्यादा वेलवेट फैब्रिक को पसंद किया जाता है। इसलिए इसी फैब्रिक की आप जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको डिजाइन और फिटिंग का ध्यान रखना जरूरी है।
image

सर्दी के मौसम में कम्फर्टेबल रहना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब आउटफिट की बात आती है, तो हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं। कई बार हम अलग-अलग डिजाइन के स्वेटर को सर्च करते हैं। लेकिन इसे पहनकर हम ज्यादा कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। ऐसे में आप वेलवेट जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। वेलवेट जैकेट पहनने के बाद अच्छी लगेगी। लेकिन आप इसमें भी अलग तरह के डिजाइन को वियर कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क वाली वेलवेट जैकेट

Thread work velvet jacket

आप वेलवेट जैकेट को इस तरह के डिजाइन में भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की जैकेट पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको पूरे में हैवी वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इसे आप क्रॉप टॉप पैंट के साथ जैकेट को वियर करके पार्टी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की जैकेट आप किसी भी इवेंट पर स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगी।

बॉर्डर वर्क वाली वेलवेट जैकेट

Plane velvet jacket

आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बॉर्डर वर्क वाली वेलवेट जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप चाहें तो पार्टी लुक के लिए भी वियर कर सकती हैं। साथ ही, आप इसे ऑफिस पार्टी के लिए वियर कर सकती हैं। इसे आप स्वेटर और पैंट के साथ वियर करें। साथ में अच्छी एक्सेसरीज इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। मार्केट में आपको ये जैकेट आसानी से मिल जाएगी। जिसे स्टाइल करके आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे ड्रेस के साथ भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: विंटर सीजन में जींस में न्यू लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लॉन्ग स्वेटर

फर डिजाइन वाली वेलवेट जैकेट

Fur design velvet jacket

आप अलग लुक क्रिएट करने के लिए फर डिजाइन वाली वेलवेट जैकेट को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की जैकेट पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको ऊपर नेकलाइन पर फर और स्लीव्स पर फर मिलेंगे। इसके साथ बेल्ट मिलेगी। इससे ये पहनने के बाद और अच्छी लगेगी। इस तरह की जैकेट को आप डेनिम जींस के साथ वियर कर सकती हैं। साथ ही, चाहें तो ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन टॉप के साथ स्टाइल करें स्किनी डेनिम जींस, दिखेंगी सबसे अलग

इस बार खरीदें वेलवेट जैकेट। इसे वियर करेंगी तो आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको अलग तरह के ऑप्शन को ट्राई करने को मिलेगा। इससे आप भी सुंदर नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Zamour, BUY NEW TREND
Zamour, BUY NEW TREND

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP