herzindagi
skinny denim jeans style in winter

सर्दियों में इन टॉप के साथ स्टाइल करें स्किनी डेनिम जींस, दिखेंगी सबसे अलग

कई सारी लड़कियां होती हैं जो स्किनी डेनिम जींस स्टाइल करना पसंद नहीं करती हैं। लेकिन अगर आप इसके साथ टॉप अच्छा पहनेंगी तो लुक काफी सुंदर लगेगा।
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 19:00 IST

Outfit Style Tips: सर्दियों में हर कोई गर्म कपड़े पहनना पसंद करता है। ऐसे में मार्केट से सबसे ज्यादा शॉपिंग इन्हीं कपड़ों की जाती है। कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता है जो डेनिम हमने वियर की है उसके साथ कौन सा टॉप बेस्ट लगेगा। इसके लिए आप यहां बताए गए टॉप के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं स्किनी जींस के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं साथ ही स्टाइलिश भी होते हैं।

कार्डिगन स्टाइल क्रॉप टॉप

Cardigan style crop top

आजकल टॉप में कई सारे डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। इनमें से कई सारे ऐसे होते हैं जोस्टाइल करने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। स्किनी जींस के साथ कुछ इसी तरीके के कॉर्डिगन वाले क्रॉप टॉप काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आपको काफी सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। कलर के भी काफी सारे ऑप्शन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। इसकी खास बात ये है कि अगर आप चाहे तो प्लेन लॉन्ग टॉप के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये टॉप आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगा।

स्वेटशर्ट क्रॉप टॉप

Sweat shirt Crop top

अगर आपको कुछ सिंपल ट्राई करने का मन है तो इसके लिए आप स्किनी जींस के साथ स्वेटशर्ट क्रॉप टॉप (टॉप और जींस में स्टाइलिश दिखने के टिप्स) को स्टाइल कर सकती हैं। ये गर्म भी होते हैं और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। इसमें आपको ऑप्शन भी काफी सारे मिल जाते हैं। इन्हें वियर करने के बाद आप इसके ऊपर जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरीके के टॉप आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: हाई-वेस्ट जींस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

पोंचो स्टाइल टॉप

Pocho style top

टॉप में आपको काफी सारी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको स्किनी जींस के साथ लंबा टॉप पहनना पसंद है तो इसके (ब्लैक जींस को स्टाइल करने का तरीका) लिए बेस्ट है कि आप पोचो स्टाइल टॉप को वियर करें। ये काफी कम्फर्टेबल होते हैं साथ ही पहनने में भी आसान रहते हैं। आप इसके नीचे कोई भी टी-शर्ट को वियर करके उसके ऊपर इसे पहन सकती हैं। इससे ये और ज्यादा अच्छा लगेगा। मार्केट में ये टॉप आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखने के लिए पहनें ये फैंसी जींस

इन टॉप को स्किनी जींस पर करें स्टाइल आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही सर्दी में कम्फर्टेबल भी फील करेंगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।