सर्दियों के मौसम में भला कौन स्टाइलिश नहीं दिखना चाहता है। आपकी विंटर वॉर्डरोब को खासतौर पर ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर्स डॉमिनेट किया जाता है। हर कोई फैशनेबल लुक के लिए अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करता है। ऐसे में आप सर्दियों में ख़ास तरह से अपने आपको कम्पलीट कर सकती हैं। खासतौर पर जब आप ब्लैक जींस पहन रही हैं तब इसे कई तरह से स्टाइलिश बनाया जा सकता है।
ब्लैक जींस हमेशा से ही लोगों के बीच फैशन का हिस्सा रही है। किसी भी तरह की ब्लैक जींस को आप अलग-अलग तरह से स्टाइल करके अपने फैशन ट्रेंड का हिस्सा बना सकती हैं। वास्तव में ब्लैक जींस आपकी अलमारी में स्टाइल करने के लिए सबसे सामान्य ऑउटफिट है। लेकिन कई बार आप इस उलझन में रहती होंगी कि ब्लैक जींस को किन ऑउटफिट्स के साथ पेयर करके आप सर्दियों में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे फैशन आइडियाज जिनसे आप अपनी सिंपल ब्लैक जींस को अलग तरीके के कपड़ों के साथ पहन कर फैशनेबल लुक पा सकती हैं और अपने विंटर फैशन में स्टाइल जोड़ सकती हैं।
स्वेट शर्ट के साथ करें स्टाइल
अधिक कैजुअल लुक के लिए आप ब्लैक जींस को ट्रेंडी स्वेटशर्ट के साथ इसे पेयर करें। आप किसी भी स्लिम फिट जींस के साथ कोई भी डार्क कलर स्वेट शर्ट कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर सर्दियों में बैगी जींस के साथ एक क्रॉप्ड स्वेटर भी स्टाइल किया जा सकता है। अपनी स्लिम फिट जींस को किसी भी पुरानी स्वेट शर्ट के साथ पेयर करें और स्टाइलिश नजर आएं। आप चाहे तो ब्लैक जींस को अलग -अलग तरह की लाइट कलर स्वेट शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
सफेद टी शर्ट और जैकेट के साथ करें स्टाइल
जब आप ब्लैक जींस को थोड़ा स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो इसे आपसफेद टी शर्टके साथ पहन सकती हैं। सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए साथ डेनिम या लेदर जैकेट कैरी करें। आप एक स्ट्रेट लेग ब्लैक जींस के साथ ओवरसाइज़ जैकेट पहन सकती हैं या फिर बेल बॉटम जींस के साथ डेनिम जैकेट ट्राई कर सकती हैं। इस ऑउटफिट में स्टाइल जोड़ने के लिए आप एक मिनी बैग, सनग्लासेस और रिस्ट वाच के साथ एक्सेसराइज कर सकती हैं। इस लुक को हील्स से और नीचे व्हाइट स्नीकर्स से परफेक्ट बनाएं।
ब्लैक और वाइट स्ट्राइप टी शर्ट के साथ करें स्टाइल
आप किसी भी लोअर के साथ ब्लैक और वाइट स्ट्राइप के अपर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड टी शर्ट, ब्लैक जींस के साथ पेयर करने के लिए एकदम सही है। इस तरह के डिज़ाइन वाली टी शर्ट आपके सिंपल ब्लैक जींस को भी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी।
लूज स्वेटर के साथ करें स्टाइल
कभी भी किसी ब्लैक लोअर के साथ लाइट कलर का कॉम्बिनेशन परफेक्ट होता है। अगर आप ब्लैक जींस पहन रही हैं तो इसे किस भी लूज लाइट कलर के स्वेटर के साथ पेयर कर सकती हैं। हमेशा से ब्लैक के साथ लाइट ब्राउन या ग्रे का कॉम्बिनेशन आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप कुछ फैशन एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। सर्दियों में खासतौर पर ओवरसाइज स्वेटर के साथ आप अपनी ब्लैक जींस को स्टाइलिश बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:जीन्स के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट स्टाइलिश स्वेटर, दिखेंगी स्मार्ट
स्टाइलिश फुटवियर के साथ करें पेयर
जब आप ब्लैक जींस पहन रही हैं तो आप इसे किसी भी स्टाइलिश फुटवियरके साथ पेयर कर सकती हैं। खासतौर पर जब आप इसके साथ कोई लाइट कलर के बूट्स या हील्स कैरी करती हैं तब ये आपको और ज्यादा फैशनेबल लुक देने में मदद करते हैं। ब्लैक जींस के साथ वेजेस, हाई हील या बूट्स कोई भी फुटवियर परफेक्ट दिख सकते हैं।
यहां बताए कुछ तरीकों से आप अपनी सिंपल ब्लैक जींस को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और अपने फैशन में भी नयापन जोड़ सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:freepik and unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों