विंटर सीजन में जींस में न्यू लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लॉन्ग स्वेटर

अगर आप सर्दियों के मौसम में जींस के साथ न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की लॉन्ग स्वेटर स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
long sweater
सर्दियों के मौसम में पहनने के लिए आपको स्वेटर कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे लेकिन, अगर आप कुछ कम्फर्टेबल चाहती हैं तो आप जींस के साथ ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लॉन्ग स्वेटर स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लॉन्ग स्वेटर दिखा रहे हैं जो आप जींस के साथ न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह के लॉन्ग स्वेटर में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

वोवन फ्रंट-ओपन स्वेटर

long sweater new designs with jeans for winter season

इस तरह की वोवन फ्रंट-ओपन स्वेटर आप जींस और टॉप के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह की वोवन फ्रंट-ओपन स्वेटर में आप भीड़ से अलग अजर आएंगी तो वहीं आपका स्टाइलिश भी नजर आएंगी। इस तरह की स्वेटर आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगी जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों जगहों से 1,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

long sweater new designs with jeans for winter season (2)

फ्रंट-ओपन स्वेटर में अप इस तरह की न्यू डिजाइन वाली स्वेटर का भी चुनाव कर सकती हैं और इस स्वेटर को आप ब्लैक कलर की जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस स्वेटर के साथ आप ब्लैक या डेनिम के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-जींस में चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो स्टाइल करें ये मल्टीकलर स्वेटर

long sweater new designs with jeans for winter season (3)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की लॉन्ग स्वेटर भी डेनिम या व्हाइट जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये स्वेटर स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

कॉलर डिजाइन स्वेटर

long sweater new designs with jeans for winter season (4)

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की कॉलर डिजाइन वाली स्वेटर भी स्टाइल कर सकती हैं जो आपके आउटफिट में चार-चांद लगाने का काम करेंगी। इस तरह की स्वेटर को आप बाजार से कई सारे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं। वहीं इस कॉलर डिजाइन स्वेटर को आप ब्लैक जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप बूट्स पहन सकती हैं।

एक्रिलिक स्वेटर

long sweater new designs with jeans for winter season (5)

इस तरह की एक्रिलिक फैब्रिक वाली स्वेटर काफी ट्रेंड में है और कई सारे आउटफिट के साथ महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की स्वेटर जींस के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की स्वेटर आपको आसानी से 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।

इस स्वेटर को ब्लैक जींस या टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Sweater Designs: डेनिम जींस के साथ स्टाइल करें ये स्वेटर, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-flipkart, myntra/Sangria/Berrylush/Tokyo Talkies

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP