फ्लोरल ब्लेज़र एक ऐसा आउटफिट है, जो किसी भी लुक में काफी अच्छा लगता है। फिर भले ही आपने किसी पार्टी में जाने का मन बनाया हो या फिर ऑफिस के लिए रेडी हो रही हों, आप फ्लोरल ब्लेज़र को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फ्लोरल ब्लेज़र एक वर्सेटाइल पीस है, जो आपके लुक को बेहद रिफ्रेशिंग बनाता है। हालांकि, एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए इसे सही तरह से स्टाइल करना बेहद जरूरी है। आप इसकी मदद से केजुअल और पॉलिश्ड लुक दोनों क्रिएट कर सकती हैं।
फ्लोरल ब्लेज़र को आप मोनोक्रोम लुक में पहनती हैं या फिर इसे जीन्स के साथ पेयर करती हैं या फिर इसके साथ आप किस तरह की एक्सेसरीज कैरी करती हैं, इससे आपका ओवर ऑल लुक बदल जाता है। जब भी आप फ्लोरल ब्लेज़र पहनें तो यह जरूर देखें कि आप इसे किस ओकेजन पर पहनना चाहती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि फ्लोरल ब्लेज़र पहनते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-
बाकी आउटफिट को रखे सिंपल
यूं तो फ्लोरल ब्लेज़र एक रिफ्रेशिंग लुक देते हैं, लेकिन व आपके लुक को इंस्टेंट चेंज करते हैं और आपको एक बोल्ड टच दे सकते हैं। इसलिए, आपको अपने बाकी आउटफिट को बैलेंस तरीके से पहनना चाहिए। उदाहरण के लिए आप फ्लोरल ब्लेज़र को न्यूट्रल या मिनिमल पीस के साथ पेयर करें। प्लेन व्हाइट या ब्लैक टॉप या शर्ट के साथ फिटेड ट्राउज़र या सिंपल पेंसिल स्कर्ट के साथ फ्लोरल ब्लेज़र को पेयर किया जा सकता है। ध्यान दें कि आप अपने बेस आउटफिट के लिए न्यूट्रल टोन जैसे व्हाइट, बेज या ग्रे को चुनें।
जींस के साथ करें पेयर
अगर आप फ्लोरल ब्लेज़र को रिलैक्स्ड और कैज़ुअल लुक में पहन रही हैं तो ऐसे में फ्लोरल ब्लेज़र को जींस के साथ पहनना काफी अच्छा आइडिया हो सकता है। डेनिम जींस के साथ फ्लोरल ब्लेज़र का लुक काफी स्टनिंग लगता है। कोशिश करें कि आप इसके साथ स्किनी या स्ट्रेट-लेग जींस बेहतरीन विकल्प हैं, क्योंकि वे स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र से ध्यान हटाए बिना कंट्रास्ट करते हैं। लुक को बैलेंस रखने के लिए सिंपल टॉप या फिटेड टी-शर्ट पहनें।
इसे भी पढ़ें: Blazer Dress: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो वियर करें ब्लेजर ड्रेस
फिटिंग का रखें ध्यान
जब भी आप फ्लोरल ब्लेज़र को स्टाइल करें तो उसकी फिटिंग पर खासतौर से ध्यान दें। एक अच्छी तरह से फिटेड फ्लोरल ब्लेज़र आपके लुक को एकदम पॉलिश्ड दिखाता है। आप फ्लोरल ब्लेज़र में अपनी पसंद के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। मसलन, क्रॉप्ड से लेकर टेलर्ड स्टाइल फ्लोरल ब्लेज़र अगर सही फिटेड होता है तो यह देखने में काफी अच्छा लगता है। साथ ही साथ, फ्लोरल ब्लेज़र पहनते समय आप यह भी ध्यान दें कि वह आपके बॉडी टाइप के अनुसार हो। एक स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र आपके बॉडी फ्रेम को डिफाइन लुक देगा।
एक्सेसरीज को स्मार्टली करें स्टाइल
एक्सेसरीज आपके पूरे लुक को बदल सकती है। इसलिए, जब भी आप फ्लोरल ब्लेज़र पहनें तो उसके साथ एक्सेसरीज को स्मार्टली स्टाइल करें। फ्लोरल ब्लेज़र के साथ सिंपल व मिनिमल एक्सेसरीज काफी अच्छी लगती है। आप अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए सिंपल पेंडेंट, स्टड इयररिंग या क्लासिक वॉच पहन सकती हैं। इससे आपका ओवर ऑल लुक बेहद ही क्लासी लगेगा।
इसे भी पढ़ें:Lehenga Design: दोस्त की शादी में सबसे अलग दिखने के लिए पहनें ब्लेजर लहंगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों