जब भी ब्लेज़र जैकेट की बात होती है तो महिलाएं इसे अपने ऑफिस वार्डरोब में रखना ही पसंद करती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ब्लेज़र आपके लुक को अधिक प्रोफेशनल बनाता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इसे सिर्फ फॉर्मल वियर के रूप में ही पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसे जींस से लेकर साड़ी तक स्टाइल कर सकती हैं। बस आपका तरीका सही होना चाहिए। ब्लेज़र एक मल्टीपर्पस वियर है, जिसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके ऑफिस से लेकर पार्टीज तक आसानी से कैरी किया जा सकता है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ब्लेज़र जैकेट पहनना काफी पसंद करती हैं। हालांकि उनका स्टाइल हर बार डिफरेंट होता है। ऐसे में अगर आप ब्लेज़र को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो अपनी फेवरिट बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्लेज़र जैकेट लुक से आईडिया लेकर अपना स्टाइल अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड दीवाज़ का ब्लेज़र जैकेट लुक-
इस लुक में आलिया भट्ट ने ब्लेज़र जैकेट को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से पहना है। उन्होंने पैंट को स्किप किया और ब्लेज़र को बतौर ड्रेस के रूप में कैरी किया। वहीं लॉन्ग बूट्स उनके लुक को बैलेंस करने के साथ-साथ उन्हें और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखा रहे हैं। स्लीक पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप भी आलिया की तरह आउटिंग के समय इस तरह ब्लेज़र को बतौर ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अपने मेहंदी फंक्शन में गॉर्जियस दिखने के लिए सब्यसाची कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप ब्लेज़र जैकेट को हमेशा वेस्टर्न वियर जैसे शर्ट, टॉप, पैंट या जींस के साथ ही कैरी करें। अगर आप चाहें तो ऑफिस में एक यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए इसे इंडियन वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में करिश्मा कपूर ने भी साड़ी के साथ ब्लेज़र जैकेट को कैरी किया है। इसके साथ बेल्ट को भी स्टाइल किया है। अगर आप ऑफिस में साड़ी के साथ ब्लेजर जैकेट पहन रही हैं तो अपनी साड़ी से कॉन्ट्रास्टिंग या फिर अर्थी टोन्स चुनें। वहीं पार्टी में साड़ी के साथ ब्लेज़र को स्टाइल करने के लिए आप गोल्डन, ब्लैक, रेड व सीक्वेंस स्टाइल ब्लेज़र को चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच ट्रेंड में है स्वेटशर्ट, इस विंटर सीजन आप भी करें फॉलो
अगर आप पार्टी में ब्लेज़र जैकेट लुक में रॉक करना चाहती हैं तो आपको अनन्या का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में अनन्या ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ मैटेलिक ब्लैक ब्लेज़र जैकेट को स्टाइल किया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए अनन्या ने डबल बकल लेदर बेल्ट को इसके साथ टीमअप किया है। ग्लेडिएटर और लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप डिस्को पार्टी में जा रही हैं तो अनन्या की तरह ब्लेज़र को स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे शार्ट ड्रेस के अलावा स्कर्ट, पैंट या जींस आदि के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
परिणिति चोपड़ा का यह ब्लेज़र जैकेट लुक बेहद ही एलीगेंट और ग्रेसफुल है। इस लुक में परिणिति ने व्हाइट टी विद जींस के साथ ब्राइट ब्लू जैकेट और मैचिंग पम्पस फुटवियर को स्टाइल किया है। आप दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर ऑफिस मीटिंग यहां तक कि एयरपोर्ट लुक के लिए भी परिणिति के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। परिणिति ने इस लुक में ब्लू कलर को कैरी किया है, लेकिन आप इसके अलावा पिंक, ब्लैक, येलो, लाइम ग्रीन जैसे कई शेड्स को चुन सकती हैं।
आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का ब्लेज़र जैकेट लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।