herzindagi
image

ऑफिस वियर आउटफिट के साथ सर्दियों में ऐसे शामिल करें लॉन्ग ब्लेजर, मिलेगा परफेक्ट लुक

ऑफिस लुक को खास बनाने के लिए अगर आप भी कुछ खास और गर्म पहनने के लिए तलाश रही हैं, तो अब आप लॉन्ग ब्लेजर को शामिल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 22:02 IST

सर्दियों के मौसम में अधिकतर महिलाएं अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं, जो रोजाना ऑफिस जाती हैं, वे अपने लुक को खास और डिफरेंट बनाने के लिए हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखती हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो कुछ लेटेस्ट और नए डिजाइन वाले ब्लेजर डिजाइंस को शामिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन ब्लेजर डिजाइन के बारे में।

डार्क ब्राउन लॉन्ग कोर्ट

हर महिलाएं अपने ऑफिस लुक को डिफरेंट और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं, तो एक्सेसरीज शामिल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं कोट, बूट्स शामिल करती हैं। ऐसे में आप अपने ऑफिस लुक को खास बनाने के लिए इस तरह के खूबसूरत डार्क ब्राउन लॉन्ग कोर्ट को शामिल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसे ब्लेजर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।  

2 - 2025-12-19T211300.837

लाइट पिंक लॉन्ग ब्लेजर

अगर आप सर्दियों में अपने ऑफिस लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं, तो आप फॉर्मल आउटफिट के साथ इस तरह के लाइट पिंक लॉन्ग ब्लेजर को शामिल कर अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं साथ ही विंटर लुक को अट्रैक्टिव भी बना सकती हैं। ऐसे लॉन्ग ब्लेजर इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसा ब्लेजर डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा।  

INS  - 2025-12-19T215835.473

यह भी पढ़ें- ऑफिस में दिखना है भीड़ से हटके, तो ट्राई करें ऐसे 4 खूबसूरत ब्लेजर

केमल कलर वूलन ब्लेजर

आप चाहे तो अपने ऑफिस में पहनने के लिए इस तरह का खूबसूरत केमल कलर वूलन ब्लेजर शामिल कर सकती हैं। ऐसे ब्लेजर आपको नजदीकी बाजार में मिल जाएंगे या आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लेजर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, जो आपके ऑफिस लुक को भी परफेक्ट बनाने में मदद करेंगे और आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देंगे।  

4 - 2025-12-19T211255.008

चॉकलेट भूरा लॉन्ग कोर्ट

अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और डिफरेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप अपने ऑफिस में इस तरह के खूबसूरत लॉन्ग ब्लेजर को भी शामिल कर अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। ऐसे ब्लेजर डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से मैच कर ऐसे ब्लेजर चुन सकती हैं।  

5 - 2025-12-19T211251.203

यह भी पढ़ें- Saree Styling Tips: इन ब्लेजर की मदद से साड़ी को दें नया और क्लासी अंदाज, दिखेंगी खूबसूरत  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit : Pintrest 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।