ठंड के दिनों में बूट्स पहनना सभी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी बूट्स पहनना पसंद करती हैं तो और आप बूट्स खरीदने का सोच रही हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए। बता दें कि बूट्स देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। वहीं इसे खरीदते समय कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना चाहिए। कई बार हम मुख्य चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं जिसके कारण बूट्स खराब निकल जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बूट्स खरीदने का कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
हील्स ना ही खरीदें
कई बूट्स में हील्स भी आता है। ऐसे में आपको हील्स वाले बूट्स को नहीं खरीदना चाहिए। हील्स वाले बूट्स काफी जल्दी टूट जाते हैं। अगर आप भी बूट्स लंबे समय तक चलाना चाहती हैं और रोजाना पहनना भी चाहती हैं तो आपको बूट्स बिना हील्स वाला ही खरीदना चाहिए। अगर आपकी हाइट काफी कम है तो आपको प्लेटफार्म हील्स वाले बूट्स खरीदना चाहिए।
लेंथ ज्यादा लंबा न खरीदें
अगर आप बूट्स डेली पहनने के लिए खरीद रही हैं तो आपको ज्यादा लंबा लेंथ वाला बूट्स नहीं खरीदना चाहिए। लंबी लेंथ वाले बूट्स खरीद तो लेते है हम लेकिन इसे ज्यादा दिनों तक नहीं पहन पाते हैं। इसे बार- बार उतारने में हमें काफी दिक्कत होती हैं। ऐसे में आपको मीडियम या शार्ट लेंथ वाले ही बूट्स खरीदना चाहिए। यह आपको काफी कम दाम में आसानी से किसी भी दुकान में मिल जाएंगा।
इसे जरूर पढ़ें:जानें कौन से फैशन वियर आइटम्स आने वाले साल में भी रहेंगे लोगों के फेवरेट
लोकल दुकान से बूट्स ना खरीदें
कई बार हम लोकल दुकान से भी बूट्स खरीद लेते हैं। ऐसे में वह लंबे समय तक नहीं चलता है। लोकल दुकान से अगर आप बूट्स खरीदती हैं तो उन बूट्स का सोल उखड़ जाता है। नार्मल दुकान वाले सोल को चिपका देते हैं। ऐसे में वह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है और वह उखड़ जाता है। ऐसे में आपको किसा अच्छे बैंड से ही बूट्स को खरीदना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों