Types Of Heels : ये 3 तरह की हील्स हर आउटफिट के साथ लगती हैं बेहद खूबसूरत, आप भी जानें

Heels Ke Design : मार्केट में कई तरह की हील्स आपको देखने में बेहद पसंद आएंगी,लेकिन आप उन्हीं हील्स को चुनें जो आपके लिए सबसे आरामदायक रहें।

types of heels to wear

(Heels For Ladies) हर महिला को हील्स पहनना बेहद पसंद होता हैं। कई महिलाएं हर तरह की सैंडल्स का कलेक्शन भी रखती दिखाई देती हैं।

लेकिन वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें हील्स की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती हैं। ऐसे में वे बेहद कंफ्यूज रहती दिखाई देती हैं कि उन्हें किस तरह की हील्स को खरीदना चाहिए। इसलिए आज हम बताएंगे कि किस तरह की हील्स वे अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

पंप्स हील्स (Pumps Heels)

pumps

  • पंप्स हील्स देखने में बेहद ट्रेंडी और कूल दिखाई देती हैं।

  • इस तरह की हील्स को आप फॉर्मल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

  • ये ज्यादातर लेदर के मटेरियल में आपको मार्केट में दिखाई देंगी।

  • इस तरह की हील्स आपको मार्केट में लगभग 500 से 100 के बीच आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें : न्यूड कलर के ऑउटफिट को कुछ इस तरह करें स्टाइल, बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

प्लेटफार्म हील्स (Platform Heels)

platform heels

  • अगर आप हील्स को पहनने में आरामदेह महसूस नहीं करती हैं, तो आप प्लेटफार्म हील्स को खरीद सकती हैं।

  • प्लेटफार्म हील्स आपके पैरों को सपोर्ट करने में मदद करती हैं।

  • इस तरह की हील्स आप किसी भी तरह की ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

  • प्लेटफार्म हील्स आपको मार्केट में लगभग 400 से 800 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें : Saree For Fresher's Party : फ्रेशर पार्टी के लिए साड़ी चुनने में कंफ्यूज हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

एंकल स्ट्राप हील्स (Ankle Strap Heels)

ankle strap

  • इस तरह की पेंसिल हील्स देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती हैं।

  • इस तरह की हील्स को आप जीन्स के साथ पहनें।

  • ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद एलिगेंट लगेगा।

  • कोशिश करें कि आप इस तरह की हील्स को न्यूड कलर में खरीदें।

  • न्यूड कलर की ऐसी हील्स हर तरह की ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत हैं।

  • इस तरह की हील्स आपको मार्केट में लगभग 600 से 1200 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगी।

ऑफिस पार्टी से लेकर फैमिली फंक्शन तक आप इस तरह की हील्स को जीन्स, कुर्ती या किसी भी तरह की ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Recommended Video

साथ ही अगर आपको हमारी बताई गई ये स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP