Bhai Dooj 2022: टीना दत्ता के एथनिक आउटफिट्स से लें फैशन इंस्पिरेशन और दिखें उन्हीं की तरह गॉर्जियस

अगर आप भी इस भाई दूज टीना दत्ता की तरह एथनिक आउटफिट्स में बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

tina datta ethnic fashion

राखी के बाद सभी भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार होता है भाई दूज। इस दिन बहनें अपने भाई की आरती उतारती हैं और तिलक करती हैं। सभी बहनें भाई दूज से पहले यह सोचने लगती है की वह इस दिन क्या पहनेंगी। उन्हीं बहनों की इस समस्या को हल करने के लिए आज हम आपको दिखने वाले हैं टीना दत्ता के कुछ एथनिक आउटफिट्स जिनसे आप आईडिया ले सकती हैं की भाई दूज पर क्या पहनें और टीना दत्ता की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए देखते हैं टीना के आउटफिट्स।

सिंपल लहंगा

simple lahenga design

पिंक कलर के इस प्यारे से लहंगे में टीना बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। उन्होंने ऑल ओवर पिंक लहंगा(पिंक लहंगे के लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें) पहना है लेकिन आप इसे सेम तरीके भी पहन सकती हैं और जैसे चाहें वैसे स्टाइल भी कर सकती हैं। अक्सर हम कुछ कपड़े ले लेते हैं लेकिन उन्हें एक बार पहनकर दुबारा नहीं पहनते हैं। उन्हीं में से एक है लहंगा। आप चाहें तो ऐसे लहंगे को या अपने ही किसी लहंगे को इन तरीकों से कैरी कर सकती हैं-

  • आप चाहें तो लहंगे को साड़ी स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आपके लहंगे की चोली छोटी हो गई है या आपको अब वह पसंद नहीं है तो आप लांग या शार्ट कुर्ती के साथ भी लहंगे की स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।
  • अगर आपका लहंगा ज्यादा हैवी है और चोली सिंपल है तो आप चोली के साथ पहनने के लिए स्कर्ट प्लाजो या फिर शरारा भी ले सकती हैं।

फ्लोरल प्लाजो सूट

floral suit design

कुछ महिलाएं ज्यादा हैवी कपड़े पहनना या फिर ज्यादा तैयार होना पसंद नहीं करती हैं। अगर आप भी ऐसी ही हैं तो फिर आपको टीनाका यह आउटफिट बहुत पसंद आएगा। टीना ने सिंपल स्ट्राइप वाला फ्लोरल सूट और उसकी के मैचिंग का प्लाजो पहना है। आप भी इसी तरह का सूट अपनी मार्किट से खरीद सकती हैं और उसे इन तरीकें से कार्य कर सकती हैं-

  • टीना ने बालों को कर्ल कर के खुला छोड़ा है लेकिन आप चाहें तो बालों को स्ट्रैट भी रख सकती हैं और पोनी भी बना सकती हैं। यह काफी चलन में है।
  • टीना में गले में चोकर पहना है, लेकिन आप सिंपल पेंडंट भी कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप इस सूट के साथ जूती कैरी करेंगी तो ज्यादा अच्छी लगेंगी।

साड़ी

tina datta in saree

आजकल लड़कियों द्वारा प्लेन साड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। जिस तरह टीना इस प्लेन साड़ी(प्लेन साड़ी को ऐसे करें कैरी) में बहुत ही ज्यादा सुन्दर और प्यारी लग रही हैं उसी तरह आप भी इतनी ही सुन्दर लग सकती हैं। इस तरह की प्लेन साड़ी को आप किसी भी रंग में ले सकती हैं। साड़ी में हर महिला का रूप और भी जयदा खिल कर आता है। आप इस साड़ी को इन तरीकों से भी कैरी कर सकती हैं-

  • आप मैचिंग ब्लाउज न पहनकर कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से भी रंग चुन सकती हैं।
  • आप प्लेन साड़ी में फ्रिल डिजाइन भी ले सकती हैं यह बहुत ही अच्छी लगेगी आप पर।
  • आप बालों को खुला ही रखे टीना की तरह, खुले बाल जयदा अच्छे लगता हैं।
  • लेकिन अगर आपको खुले बाल झंझट लगते हैं तो आप मेसी बन बना सकती हैं। यह भी साड़ी के साथ खूब जचता है।

हम इसी फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लेट रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP