herzindagi
Trending suit designs for bhai dooj puja

Bhai Dooj 2022 :भाई दूज पर दिखना चाहती हैं यूनिक तो पहनें ये ट्रेंडिंग सूट

अगर आप इस बार भाई दूज पर ट्रेंडिंग और स्टाइलिश सूट पहनने की सोच रही हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 14:08 IST

हर महिला त्योहार के सीजन में एक ट्रेंडिंग और स्टाइलिश सूट को पहनना चाहती है। इस बार भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा। अगर आप इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट ट्रेंडिंग सूट को मार्केट में या ऑनलाइन खोज-खोज कर परेशान हो चुकीं हैं तो आपको बता दें कि हम इस लेख में आपके लिए भाई दूज पर पहनने के लिए कई तरह के ट्रेंडिंग और स्टाइलिश सूट के ऑप्शन लेकर आए हैं। इन सूट से आप भाई दूज पर सबसे अलग और बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

तो चलिए देखते हैं एक से बढ़कर एक सूट के डिजाइन जिन्हें पहन कर आपको सबसे सुंदर लुक मिल सकता है।

1)नेट दुपट्टा और कढ़ाई वाला कुर्ता लगेगा कमाल

NET SUIT DESIGN

अगर आपको नेट के दुपट्टे पसन्द आते हैं तो आप इस भाई दूज पर कढ़ाई वाले नेट कुर्ते के साथ नेट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। नेट का दुपट्टा वैसे भी हर सूट को यूनिक बना देता है।

ऐसे नेट के सूट आपको पहले से सिले हुए आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे या आप अपने मनपसंद रंग का कपड़ा लेकर खुद भी सिलवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:जानें कौन से फैशन वियर आइटम्स आने वाले साल में भी रहेंगे लोगों के फेवरेट

2)प्लेन सूट में सादगी आएगी नजर

PLAIN SUIT DESIGNS

वैसे तो ज्यादातर लोग डार्क कलर के कपड़े फेस्टिवल पर पहनते हैं लेकिन अगर आप इस भाई दूज पर लाइट कलर जैसे पिंक सूट, लाइट ग्रीन और स्काई ब्लू कलर वाले सूट पहनेंगी तो इसमें आप सादगी के साथ-साथ एक डिफरेंट लुक में नजर आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट से सस्ते में करें इन चीजों की खरीदारी

3)हैवी दुपट्टे के साथ दिखेंगी लाजवाब

HEAVY DUPPATA SUIT

अगर आप सिंपल लुक के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करेंगी तो यह दिखने में बहुत सुंदर लगेगा। हैवी दुपट्टा के साथ आपको प्लेन लॉग सूट पहन सकती हैं। अगर आपके पास हल्के कलर का सूट है तो हैवी दुपट्टा

उसके साथ बहुत अच्छा लगता है साथ ही आपको एक स्टाइलिश लुक भी मिलता है।

4)फेयरी स्लीव्स वाले सूट में दिखेंगी डिफरेंट

FAIRY SLEEVES SUIT DESIGN

मार्केट में कई तरह की स्लीव्स वाले सूट आपको मिल जाएंगे। इसके साथ आप हैवी नेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको एक स्टाइलिश लुक के साथ एथनिक लुक भी मिलेगी।

5)बनारसी सूट में दिखेंगी खूबसूरत

BANARSI SUIT DESIGN

वैसे तो ज्यादातर लोगों को बनारसी साड़ियां पसंद आती हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आपका मन इस बार बनारसी सूट पहनने का है तो आप एक एथनिक लुक के लिए बनारसी सूट पहन सकती हैं।

इस तरह के सूट से आपके भाई दूज के त्योहार में चार चांद लग जाएंगे। फोटो में दिखाए गए सूट की तरह अगर आप डिफरेंट कलर का दुपट्टा सेलेक्ट करेंगी तो वो आपको एक बेहतरीन लुक देने का काम करेगा।

इस तरह के सूट को भी भाई दूज पर पहनने से आपकी खूबसूरती निखर कर आएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-flickr/myntra/indianstyle shop/fashionwebz/rrgandhi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।