Celeb Styles : सादगी से भरे हैं टीना दत्ता के ये अंदाज, लें स्‍टाइल टिप्‍स

टीना अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Samridhi Breja

वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वे स्टाइल और लेटेस्ट ट्रेंड की पूरी जानकारी रखती हैं। बात अगर टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता की करें तो आए दिन इनके कई अंदाज सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इनके कुछ कातिलाना अवतार, जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं और इस फेस्टिव सीजन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

 

1 कॉटन साड़ी में टीना दत्ता (Tina Datta Wearing Cotton Saree)

उत्तरण की इच्छा ने इसमें पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पीले रंग की कॉटन साड़ी को पहना है। एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए बिंदी का इस्तेमाल किया गया है।

2 कोर्ड्स में टीना दत्ता (Tina Datta Wearing Co-ords)

देखने में ये ड्रेस काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही है। साथ ही टीना ने इसमें हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुना है। इस तरह के ऑउटफिट के साथ मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना गया है। साथ ही इयररिंग्स के लिए हुप्स इयररिंग्स को चुना गया है।

इसे भी पढ़ें : Pregnancy Fashion : प्रेगनेंसी के दौरान किस तरह दिखें स्टाइलिश,आलिया भट्ट से सीखें

3 इंडो-वेस्टर्न साड़ी में टीना दत्ता (Tina Datta Wearing Indo-Western Saree)

इसमें टीना ने ब्लैक ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी को ड्रेप किया है। साथ ही यूनिक लुक देने के लिए करली हेयर स्टाइल को चुना है। फुटवियर के लिए ब्लैक कलर की जुती स्टाइल बैली को चुना गया है।

4 सिंपल ट्यूनिक कुर्ती में टीना (Tina Datta Wearing Tunic Kurti)

इस तरह की कुर्ती आप रोजाना भी पहन सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बिंदी लगे गई है तथा हेयर स्टाइल के मेसी स्टाइल को चुना गया है।

5 रफल साड़ी में टीना दत्ता (Tina Datta Wearing Ruffle Saree)

इस तरह की साड़ी देखने में काफी क्लासी दिखाई देती है। ऐसी सारी को आप इस फेस्टिव सीजन के लिए खुद भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : हिना खान के ये स्टाइलिश अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

 

6 प्लेन कुर्ती में टीना दत्ता (Tina Datta Wearing Plain Kurti)

सिंपल सी कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुना गया है। साथ ही लुक को यूनिक बनाने के लिए न्यूड मेकअप को चुना गया है। 

7 शोर्ट कुर्ती के साथ शरारा में टीना (Tina Datta Wearing Short Kurti With Sharara)

देखने में ये ऑउटफिट काफी इंडो-वेस्टर्न दिखाई दे रही है। साथ ही लुक को एलिगेंट दिखाने के लिए गले में चोकर स्टाइल किया गया है। हेयर स्टाइल के लिए फ्रंट स्टाइलिंग की गई है। 

8 पीच कलर के लहंगे में टीना दत्ता  (Tina Datta Wearing Lehenga)

ये लहंगा देखने में काफी मॉडर्न दिखाई दे रहा है। इस तरह के लहंगे को आप खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए दुपट्टा को काफी स्टाइलिश तरह से ड्रेप किया गया है। 

इसी के साथ अगर आपको ये टीना दत्ता के स्टाइलिश अवतार पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

TV actress Style Tips Fashion trend Bigg Boss