Pregnancy Fashion : प्रेगनेंसी के दौरान किस तरह दिखें स्टाइलिश,आलिया भट्ट से सीखें

Alia Bhatt Pregnancy Fashion Tips : प्रेगनेंसी के दौरान सॉफ्ट और कॉटन के कपड़ें ही पहनने चाहिए।
Samridhi Breja

(Pregnancy Fashion Inspired From Alia Bhatt) वैसे भी महिलाएं अपने स्टाइल को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान ये चिंता और भी बढ़ जाती है।क्योंकि बढ़ते बेबी बंप की वजह से वे अपने पुराने कपड़े नहीं पहन पाती हैं, जिसके कारण वे अपनी ड्रेस को सेलेक्ट करते समय बेहद कंफ्यूज दिखाई देती हैं।

हालांकि शुरुआती दिनों में आप कुछ भी पहन सकती हैं, लेकिन बाद में आपको सॉफ्ट फैब्रिक वाले ही कपड़े पहनने चाहिए।हाल ही में आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की खबर सुर्खियों में छाई हुई थी, जिसके बाद से रोजाना आलिया के नए से नए लुक सामने आ रहे हैं।

जिसमें वे अपने बेबी बंप को बेहद खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।आइए देखते हैं आलिया के कुछ बेमिसाल प्रेगनेंसी लुक्स।

1 'बेबी ऑन बोर्ड' शरारा सेट 

आलिया ने ये ड्रेस हाल ही में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन को करते समय एक इवेंट में पहनी थी। यह एक कस्टमाइज ऑउटफिट है। इस मैजेंटा कलर के शरारा सेट के साथ आलिया ने हैवी इयररिंग्स को कैरी किया था। साथ ही मेकअप को पीच पिंक में रखा है। कंप्लीट लुक देने के लिए आलिया ने प्लेन दुपट्टे को भी कैरी किया हुआ है।

2 लैवेंडर ब्लेजर में आलिया भट्ट 

वैसे तो ये एक फॉर्मल लुक है। लेकिन आप इस तरह की ऑउटफिट को अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी पहन सकती हैं। आलिया ने ये ऑउटफिट हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट में पहनी थी। साथ ही आलिया ने इस तरह के ब्लेजर के साथ वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है, साथ में प्लेन जीन्स को स्टाइल किया गया है।

3 ऑरेंज ड्रेस में आलिया 

यह ड्रेस देखने में जितनी स्टाइलिश दिखाई देती है, पहनने में यह उतनी ही आरामदायक होती है। साथ ही इस ड्रेस की स्लीव्स इसका पूरा लुक कंप्लीट करती दिखाई दे रही है। आलिया ने इस ड्रेस के साथ मेकअप को मिनिमल रखते हुए, बालों को खुला ही रखा है। लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Saree Designs : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

4 बेल बॉटम में आलिया भट्ट

आलिया प्रेगनेंसी के दौरान भी अपने स्टाइल में लगातार नए-नए बदलाव लाती दिखाई दे रही हैं। जैसे कि इस ऑउटफिट में आलिया ने बेल बॉटम जीन्स के साथ कॉफी कलर की कासुअल शर्ट को स्टाइल किया है। साथ ही मेकअप को आलिया ने ब्राउन न्यूड में रखा है। एक्सेसरी के लिए आलिया ने हूप्स इयररिंग्स भी स्टाइल किए हैं।

5 ब्लैक कुर्ती में आलिया भट्ट 

वैसे तो ये एक साधारण सी कुर्ती है, लेकिन आलिया ने इस कुर्ती को स्टाइल करने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आलिया ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सिंपल ब्लैक बिंदी को लगाया है। साथ ही ज्वेलरी के ऑप्शन के लिए आलिया ने हैवी झुमके को स्टाइल किया है।

6 वी-नैक कुर्ती में आलिया भट्ट 

इस तरह की ड्रेस देखने में जितनी कलरफुल दिखाई दे रही है, पहनने में उतनी ही आरामदायक होती है। आलिया ने इस लुक के साथ हैवी सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल किया है। जिसमें आलिया ने हैवी इयररिंग्स के साथ बड़ी साइज वाली रिंग को स्टाइल किया है। साथ ही लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए आलिया ने बिंदी भी लगाई है।

इसे भी पढ़ें : जब पूजा के साथ महेश भट्ट ने किया था लिप लॉक, जानें क्यों अपनी ही बेटी से करना चाहते थे शादी?

7 हाफ-स्लीव्स जैकेट में आलिया भट्ट

वैसे तो अलिया ने सिंपल सा पिंक कलर टॉप के साथ ब्लैक पैन्ट्स को पहना है, लेकिन स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए हाफ-स्लीव्स की जैकेट को स्टाइल किया है। साथ ही नो मेकअप लुक को कैरी किया गया है। अगर आप भी कुछ प्लेन या आरामदायक ऑप्शन पहनना चाहती हैं, तो कुछ इस तरीके की ऑउटफिट अपनी प्रेगनेंसी के दौरान पहन सकती हैं।

8 ब्राउन नी-लेंथ ड्रेस में आलिया भट्ट 

हालांकि ये एक बेहद सिंपल ड्रेस है, लेकिन आलिया ने इसे बेहद कांफिडेंट के साथ कैरी किया हुआ है। साथ ही मेकअप को न्यूड में रखा हुआ है। अगर आप एक आरामदायक और वेस्टर्न स्टाइल में अपनी प्रेगनेंसी की दौरान पहनना चाहती हैं, तो कुछ इस तरह की ऑउटफिट को पहन सकती हैं। 

 

9 टॉर्न जींस के साथ ब्लेजर 

प्रेगनेंसी के दौरान वैसे तो महिलाएं सिंपल रहना ही पसंद करती हैं, लेकिन आलिया ने स्टाइलिश दिखने के लिए काफी यूनिक ऑप्शन को चुना है। इस ऑउटफिट में आलिया ने ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ टॉर्न जींस को पहना हुआ है, जो कि देखने में बेहद कूल लुक दे रहा है।

अगर आप भी अपनी प्रेगनेंसी के दौरान आरामदायक और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरीके की ऑउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूलें।ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी को फॉलो करें।

Alia and Ranbir Wedding Alia Bhatt Pregnancy Viral Mimic OF Alia Bhatt Celeb Pregnancy Pregnancy