ब्लाउज सिलवाने से पहले टेलर को बता दें ये 3 बातें, हमेशा सही आएगी फिटिंग

त्यौहारों के सीजन में अगर आपको भी कपड़े सिलवाने हैं और ब्लाउज की फिटिंग को लेकर आप थोड़ा हिचकिचा रही हैं, तो कुछ टिप्स आपकी इस दिक्कत को दूर कर देंगे। 

How to get blouse stitched

ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपने अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट कर लिया हो, लेकिन किसी ना किसी कारण से उसकी फिटिंग अच्छी नहीं आई हो। अधिकतर महिलाओं के साथ यही होता है कि उनका डिजाइन तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन टेलर से सिलवाते समय उस डिजाइन का खराब होना तय है। सही टेलर ढूंढकर ब्लाउज सिलवाना और उसकी डिजाइन परफेक्ट बनवाना सिर्फ सिलने वाले के लिए नहीं, बल्कि आपके लिए भी चैलेंजिंग होता है।

साड़ी हो या लहंगा अगर ब्लाउज अच्छे से सिला हुआ नहीं है, तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। इसे लेकर कई बार आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। कई बार फिटिंग खराब होने के कारण वार्डरोब मालफंक्शन होने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि, टेलर के पास ब्लाउज सिलवाने देने से पहले भी आपके पास कई तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप ब्लाउज की फिटिंग ठीक करवा सकती हैं।

आपको ब्लाउज सिलवाने से पहले टेलर को कुछ इंस्ट्रक्शन देनें होंगे और डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले भी ध्यान देना होगा। आज हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

ब्लाउज सिलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आप अगर ब्लाउज का कपड़ा लेने जा रही हैं या डिजाइन सिलेक्ट कर रही हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक

कलर बैलेंस देखे बिना ब्लाउज का कपड़ा ना लें

अगर आप साड़ी के साथ आया ब्लाउज नहीं सिलवा रही हैं, तो भी आप ऐसा कपड़ा चुनें जो साड़ी को वॉश ऑफ ना करे। आपको साड़ी या लहंगे के कंट्रास्ट का रंग चुनना है, तो भी आप ध्यान रखें कि अगर साड़ी का पैटर्न सिंपल है, तो ब्लाउज डिजाइनर होगा और अगर साड़ी बहुत हैवी है, तो ब्लाउज सिंपल रखें।

best fitting blouse designs

ब्लाउज के लिए हमेशा लाइट और एयरी कपड़ा चुनें

आपको ऐसा कपड़ा ही चुनना है जिसके जरिए हवा आसानी से क्रॉस हो सके और ब्लाउज में आपको ज्यादा पसीना ना आए। कई बार पसीना आने के कारण आर्मपिट्स बहुत गीली हो जाती हैं जिसका निशान ब्लाउज में ऊपर से दिखने लगता है। इसे रोकने के लिए आप ऐसा कपड़ा चुनें जो हल्का हो।

ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले बॉडी टाइप को स्टडी करें

हां, बिल्कुल आप कोई भी डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं, लेकिन बॉडी टाइप की स्टडी भी कुछ हद तक जरूरी है। जैसे अगर आपके कंधे झुके हुए हैं, तो बोट नेक ब्लाउज कंधों से उतरेगा। अगर आपको बहुत ज्यादा बैक फैट की प्रॉब्लम है और आपको बैकलेस पहनना है, तो आप कोई ऐसा डिजाइन चुन सकती हैं जिससे कीहोल शेप आए। इससे बैक फैट वाला अधिकतर एरिया छुप जाएगा और बैक स्टाइलिश भी दिखेगा।

fitting of blouse

टेलर को ब्लाउज सिलवाने से जुड़ी ये टिप्स बताएं

अब बारी आती है टेलर को इंस्ट्रक्शन देने की। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें बहुत ज्यादा इंस्ट्रक्शन देना पसंद नहीं, तो भी आप इन बातों को जरूर बताएं।

नेकलाइन डिजाइन के हिसाब से कितनी डीप चाहिए

कई बार महिलाएं इसका फैसला टेलर पर ही छोड़ देती हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, हो सकता है कि आपने बैकलेस या फिर डीप नेकलाइन वाली कोई डिजाइन चुनी हो, लेकिन आपकी बॉडी के हिसाब से उसके मेजरमेंट बदल गए हों। आपने जो भी शेप चुना हो फ्रंट और बैक नेक कितना डीप होना चाहिए और कितने में आप कंफर्टेबल हैं इसकी जानकारी जरूर दें।

स्लीव्स की फिटिंग कम से कम दो बार करवाएं

आर्महोल से लेकर स्लीव्स के फुल डायामीटर तक, कई बार सिर्फ सिंगल फिटिंग लेने की वजह से यह ज्यादा टाइट या फिर ढीली हो जाती हैं। आपको यही नहीं करना है और अपनी फिटिंग कम से कम दो बार करवानी है। स्लीव्स की फिटिंग करवाते समय कम से कम आधे सेंटीमीटर का मार्जिन भी रखवाएं। ऐसे में अगर शरीर में ब्लोटिंग हो रही है, तो भी आपके ब्लाउज की फिटिंग बिगड़ेगी नहीं और आपके पास स्कोप होगा हाथ ठीक से मूव करने का।

इसे जरूर पढ़ें- सदाबहार वी-नेक ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल और दिखें ग्लैमरस

ब्लाउज में बहुत भारी लटकन लगाने से पहले ध्यान दें

आपने डिजाइन में बहुत भारी लटकन चुनी है, तो ब्लाउज का कपड़ा थोड़ा सख्त होना चाहिए नहीं तो शेप सही आने की जगह ब्लाउज थोड़ा बेडौल सा दिखेगा। इसके बारे में भी अपने टेलर से एक बार बात करें।

latkan blouse designs in hindi

टेलर के पास ब्लाउज सिलवाते समय ना करें ये गलतियां

अब उन गलतियों की बात करते हैं जो अधिकतर लोग कर बैठते हैं जिनकी वजह से ब्लाउज फिटिंग सही नहीं आ पाती है।

  • फिटिंग के लिए हमेशा सही साइज का इनरवियर पहन कर जाएं। उस वक्त पुश अप ब्रा आदि ना पहनें वर्ना फिटिंग खराब होगी।
  • मेजरमेंट देते समय हमेशा सीधी खड़ी हों।
  • आपने किस तरह का कपड़ा चुना है उसके हिसाब से ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट करें। हुक्स आदि कपड़े के टेक्सचर के हिसाब से ही लगाए जा सकेंगे।
  • इस बातों का ख्याल रखकर आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Amazon/ Indiamart/ instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP