ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपने अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट कर लिया हो, लेकिन किसी ना किसी कारण से उसकी फिटिंग अच्छी नहीं आई हो। अधिकतर महिलाओं के साथ यही होता है कि उनका डिजाइन तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन टेलर से सिलवाते समय उस डिजाइन का खराब होना तय है। सही टेलर ढूंढकर ब्लाउज सिलवाना और उसकी डिजाइन परफेक्ट बनवाना सिर्फ सिलने वाले के लिए नहीं, बल्कि आपके लिए भी चैलेंजिंग होता है।
साड़ी हो या लहंगा अगर ब्लाउज अच्छे से सिला हुआ नहीं है, तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। इसे लेकर कई बार आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। कई बार फिटिंग खराब होने के कारण वार्डरोब मालफंक्शन होने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि, टेलर के पास ब्लाउज सिलवाने देने से पहले भी आपके पास कई तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप ब्लाउज की फिटिंग ठीक करवा सकती हैं।
आपको ब्लाउज सिलवाने से पहले टेलर को कुछ इंस्ट्रक्शन देनें होंगे और डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले भी ध्यान देना होगा। आज हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।
आप अगर ब्लाउज का कपड़ा लेने जा रही हैं या डिजाइन सिलेक्ट कर रही हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक
अगर आप साड़ी के साथ आया ब्लाउज नहीं सिलवा रही हैं, तो भी आप ऐसा कपड़ा चुनें जो साड़ी को वॉश ऑफ ना करे। आपको साड़ी या लहंगे के कंट्रास्ट का रंग चुनना है, तो भी आप ध्यान रखें कि अगर साड़ी का पैटर्न सिंपल है, तो ब्लाउज डिजाइनर होगा और अगर साड़ी बहुत हैवी है, तो ब्लाउज सिंपल रखें।
आपको ऐसा कपड़ा ही चुनना है जिसके जरिए हवा आसानी से क्रॉस हो सके और ब्लाउज में आपको ज्यादा पसीना ना आए। कई बार पसीना आने के कारण आर्मपिट्स बहुत गीली हो जाती हैं जिसका निशान ब्लाउज में ऊपर से दिखने लगता है। इसे रोकने के लिए आप ऐसा कपड़ा चुनें जो हल्का हो।
हां, बिल्कुल आप कोई भी डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं, लेकिन बॉडी टाइप की स्टडी भी कुछ हद तक जरूरी है। जैसे अगर आपके कंधे झुके हुए हैं, तो बोट नेक ब्लाउज कंधों से उतरेगा। अगर आपको बहुत ज्यादा बैक फैट की प्रॉब्लम है और आपको बैकलेस पहनना है, तो आप कोई ऐसा डिजाइन चुन सकती हैं जिससे कीहोल शेप आए। इससे बैक फैट वाला अधिकतर एरिया छुप जाएगा और बैक स्टाइलिश भी दिखेगा।
अब बारी आती है टेलर को इंस्ट्रक्शन देने की। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें बहुत ज्यादा इंस्ट्रक्शन देना पसंद नहीं, तो भी आप इन बातों को जरूर बताएं।
कई बार महिलाएं इसका फैसला टेलर पर ही छोड़ देती हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, हो सकता है कि आपने बैकलेस या फिर डीप नेकलाइन वाली कोई डिजाइन चुनी हो, लेकिन आपकी बॉडी के हिसाब से उसके मेजरमेंट बदल गए हों। आपने जो भी शेप चुना हो फ्रंट और बैक नेक कितना डीप होना चाहिए और कितने में आप कंफर्टेबल हैं इसकी जानकारी जरूर दें।
आर्महोल से लेकर स्लीव्स के फुल डायामीटर तक, कई बार सिर्फ सिंगल फिटिंग लेने की वजह से यह ज्यादा टाइट या फिर ढीली हो जाती हैं। आपको यही नहीं करना है और अपनी फिटिंग कम से कम दो बार करवानी है। स्लीव्स की फिटिंग करवाते समय कम से कम आधे सेंटीमीटर का मार्जिन भी रखवाएं। ऐसे में अगर शरीर में ब्लोटिंग हो रही है, तो भी आपके ब्लाउज की फिटिंग बिगड़ेगी नहीं और आपके पास स्कोप होगा हाथ ठीक से मूव करने का।
इसे जरूर पढ़ें- सदाबहार वी-नेक ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल और दिखें ग्लैमरस
आपने डिजाइन में बहुत भारी लटकन चुनी है, तो ब्लाउज का कपड़ा थोड़ा सख्त होना चाहिए नहीं तो शेप सही आने की जगह ब्लाउज थोड़ा बेडौल सा दिखेगा। इसके बारे में भी अपने टेलर से एक बार बात करें।
अब उन गलतियों की बात करते हैं जो अधिकतर लोग कर बैठते हैं जिनकी वजह से ब्लाउज फिटिंग सही नहीं आ पाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Amazon/ Indiamart/ instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।