साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज पहनने से सिंपल नजर आने वाली साड़ियां भी डिजाइनर लगने लग जाती है। ऐसे में बाजार से नई साड़ी खरीदते ही महिलाएं नए ब्लाउज डिजाइन की तलाश करने लगती हैं। हालांकि, साड़ी को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ ब्लाउज डिजाइन चुनना आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको स्टाइल और फैशन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
आमतौर पर महिलाओं को फैशन और स्टाइल की उतनी समझ नहीं होती, जितनी फैशन प्रोफेशनल को होती है। जाहिर है ऐसे में कोई रिस्क न लेते हुए महिलाएं ब्लाउज की सदाबहार नेकलाइन, जिसे वी-नेक कहते हैं उसका चुनाव कर सकती हैं।
वी-नेक में अब ट्रेडिशनल डिजाइन के अलावा भी बहुत तरह की डिजाइन नजर आने लगी हैं। इसलिए आप अपनी साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज का चुनाव आंखें मूंद कर कर सकती हैं। चलिए ब्लाउज की कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन ब्लाउज डिजाइंस में छोटे ब्रेस्ट दिखेंगे बड़े और आपका फिगर लगेगा अट्रैक्टिव
प्लंजिंग नेकलाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और इस तरह की नेक डिजाइन कुछ ज्यादा ही डीप होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आपने इस तरह की नेक डिजाइन वाली ड्रेस और ब्लाउज में कई बार देखा होगा। मगर आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन ब्लाउज डिजाइन में नहीं दिखेगी पीठ की लटकती चर्बी
डीप वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज भी आपको ग्लैमरस लुक दे सकते हैं। इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने जो ब्लाउज डिजाइन पहनी है, उसमें उनके फ्रंट और बैक दोनों में ही वी-नेकलाइन हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में आपको ग्लैमरस लुक मिल सकता है, अगर आप इसे सही तरह से कैरी करें।
वी-नेकलाइन में आपको ढेरों डिजाइन और स्टाइल मिल जाएंगी। आप यदि डीप नेकलाइन नहीं चाहती हैं, तो नॉर्मल वी-नेकलाइन को ही डिजाइनर बनवा सकती हैं।
यदि आपको ये ब्लाउज डिजाइन पसंद आए हों, तो आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।