इन ब्लाउज डिजाइंस में छोटे ब्रेस्ट दिखेंगे बड़े और आपका फिगर लगेगा अट्रैक्टिव

ब्लाउज की ये डिजाइंस आप भी अपने टेलर से स्टिच करवा लें। इनमें आपकी फिगर अच्‍छी नजर आएगी। 

blouse designs guide tips

साड़ी में स्‍टाइलिश नजर आने के लिए बहुत जरूरी है कि आपने उसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पहना हो। मगर ब्‍लाउज कितना ही डिजाइनर क्यों न हो, लेकिन उसकी फिटिंग जब तक अच्‍छी नहीं होगी तब तक वह आप पर नहीं जंचेगा। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप जब भी साड़ी के संग ब्‍लाउज स्टिच करवाएं, तो पहले आप उसकी सही नाप दर्जी को जरूर दें।

आमतौर पर जिन महिलाओं के ब्रेस्‍ट का साइज बहुत अधिक या बहुत कम होता है, उन्हें सबसे ज्यादा फिटिंग की समस्या होती है। हम आपको हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्‍लाउज डिजाइन पहले ही बता चुके हैं, आज हम आपको कम ब्रेस्‍ट साइज वाली महिलाओं के लिए ब्लाउज की डिजाइंस दिखाएंगे।

Mahilaon Ke Liye Fancy Blouse

पैडेड पफ स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज

आजकल पैडेड ब्लाउज फैशन में हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के 2 फायदे हैं, पहला फायदा ये है कि आप इस तरह के ब्लाउज में किसी भी तरह की बैक और फ्रंट नेकलाइन कैरी कर सकती हैं और इसके लिए आपको ब्रा कैरी करने की जरूरत नहीं होती है। दूसरा यह है कि पैडेड ब्लाउज में फिटिंग बहुत अच्छी आती हैं।

इसके अलावा अगर आप पफ स्‍लीव्‍स वाला पैडेड ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो लोगों को ज्‍यादा ध्‍यान आपकी पफ स्‍लीव्‍स पर टिक जाती हैं। ऐसे में ब्लाउज में आपकी फिटिंग अच्छी नजर आती है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन्स हर साड़ी के साथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

blouse designs for small breast size ladies

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके ब्रेस्‍ट का साइज कम है, तो आप अच्छी फिगर दर्शाने के लिए बोटनेक ब्लाउज डिजाइन भी पहन सकती हैं। बोटनेक ब्लाउज डिजाइन में पैड अवश्‍य लगवाएं। इससे आपकी फिटिंग और भी अच्छी आएगी। इसके अलावा आप पैडेड ब्रा भी पहन सकती हैं।

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा सिल्‍क, ऑर्गेंजा और जॉर्जेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

आप बोटनेक ब्लाउज में फुल स्‍लीव्‍स कभी न बनवाएं। इसके साथ स्लीवलेस या हाफ स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं।

small breast size ladies

स्वीटहार्ट नेकलाइन

स्‍वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज भी काफी चलन में हैं। यह आपको ट्रेंडी लुक देता है और साथ ही सारा फोकस आपकी नेक की ओर ले जाता है।

आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं, मगर सिल्‍क या कॉटन फैब्रिक साड़ी के साथ इस तरह की नेकलाइन अच्‍छी नहीं लगती है।

अगर आपको यह फैशन टिप्‍स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP