साड़ी के साथ जब तक डिजाइनर ब्लाउज नहीं होता है, तब तक साड़ी ग्रेसफुल नजर नहीं आती है। ऐसे में नई साड़ी बाजार से खरीदते ही महिलाएं ब्लाउज की नई डिजाइन तलाश करने लग जाती हैं। खासतौर पर ब्लाउज की बैक डिजाइन को लेकर महिलाओं में बहुत ज्यादा क्रेज होता है। मगर जिन महिलाओं की बैक में ज्यादा चर्बी होती है, वह ब्लाउज की डिजाइन का चुनाव करते वक्त थोड़ा हिचकिचाती हैं क्योंकि ऐसी डिजाइन का चुनाव करना जो बैक के फैट को हाइड कर सके थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्लाउज बैक डिजाइन दिखाएंगे, जो आपकी पीठ की चर्बी को भी हाइड करेंगी और आपके ब्लाउज का डिजाइनर लुक भी देंगी।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट हैं हैवी तो सिलवाएं ये Blouse Designs
Image Credit: gleefulblogger, wedbook, k4fashion, FAEPA, tipsandbeauty